- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आवास अनुरक्षण मद में जितनी सामाग्रियाँ तथा कार्य सूचीबद्ध किया गया है, शायद ही 1050, 1400 तथा 1750 रुपए में उक्त वर्णित अनुरक्षण एक वर्ष में हो पाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSP Non-Administrative Employees Union) ने निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) को पत्र लिखकर आवास अनुरक्षण राशि को वर्तमान तथा भविष्य की बढ़ती महंगाई को देखकर 7500 छमाही करने की मांग की है।
पूर्व में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन द्वारा कार्मिको का आवास में छोटे मोटे अनुरक्षण को बंद कर उसकी जगह वार्षिक आवास अनुरक्षण प्रतिपूर्ती राशि प्रदान की जाने लगी थी। जिसके तहत विद्युत अनुरक्षण में स्विच, होल्डर, सॉकेट, फैन रेगुलेटर, कंडेंसर, कॉल बेल, ट्यूब लाइट, चोक, कैपेसीटर आदि का बदलाव था। वहीं, सिविल और पब्लिक हेल्थ अनुभाग के तहत खराब बीब कॉक, पीलर कॉक, स्टॉप कॉक का बदलाव, वॉश बेसिन, सिंक, बाथरुम शावर का बदलाव, जाम दरवाजे तथा खिड़की का अनुरक्षण, ओवर हेड टैंक की सफाई आदि मद में दिया जाना वाला खर्च शामिल था।
ये खबर भी पढ़ें : Pre Engineering, Pre Medical Examinations की तैयारी के लिए 1 जुलाई तक करें आवेदन
सेल (SAIL) तथा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में पहली बार यह योजना मार्च 2008 मे लाई गई, जिसमे एक कमरे, दो कमरे तथा तीन कमरो वाले आवासधारी कर्मचारी को उक्त अनुरक्षण मद में 800 का वार्षिक भुगतान किया जाने लगा। फिर उक्त योजना को 2012 संशोधित कर एक कमरे का आवास अनुरक्षण के लिए 1050 , दो कमरे वाले आवास अनुरक्षण के लिए 1400 तथा तीन कमरों के आवास अनुरक्षण के लिए 1750 राशि वार्षिक भुगतान किया जाने लगा।
12 साल से मेंटेनेंस खर्च में कोई बदलाव नहीं
बीएकेएस भिलाई के अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि विगत 12 वर्षों से आवास अनुरक्षण प्रतिपूर्ति राश में कोई संशोधन नहीं किया गया है। जबकि औद्योगिक महंगाई की दर 2012 में 74% (2007 आधार वर्ष का अनुसार) था, जो 2024 मे बढ़कर 215.4 प्रतिशत हो गया है। विगत 10 साल में औद्योगिक महँगाई में 141 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, अगले 5-7 वर्ष के संभावित आकड़ों को भी जोड़ लिया जाए तो कुल महँगाई प्रतिशत में वृद्धि लगभग 200 प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL ज्ञान-उत्सव 2024 L&D कॉन्क्लेव में BSP अधिकारियों ने जीते पुरस्कार
5000, 6200, 7500 अर्धवार्षिक आवास अनुरक्षण प्रतिपूर्ति करें
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा आवास अनुरक्षण मद में जितनी सामाग्रियाँ तथा कार्य सूचीबद्ध किया गया है, शायद ही 1050, 1400 तथा 1750 रुपए में उक्त वर्णित अनुरक्षण एक वर्ष में हो पाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL स्तरीय प्रतियोगिता में BSP की टीम ने जीता पहला पुरस्कार, DIC को सौंपी ट्रॉफी
इसलिए बीएकेएस यूनियन ने तीनों कैटोगरी में आवास अनुरक्षण मद में संशोधन करके क्रमशः 5000, 6200, 7500 अर्धवार्षिक आवास अनुरक्षण प्रतिपूर्ति (माइनर अनुरक्षण हेतु) राशि का भुगतान सभी गैर कार्यपालक कर्मचारियों (प्रशिक्षु कर्मचारी सहित) को करने की माँग किया है।