- सीटू के सहायक महासचिव टी जोगा राव की होंडा साइन CG.07 LH 1917 और वरिष्ठ कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद की बाइक CG 07AC 4454 मई में चोरी हुई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के अस्पताल सेक्टर 9 से फिर वाहन चोरी की घटना सामने आई है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार सुबह बीएसपी कर्मचारी की एक्टिवा को चोरों ने पार कर दिया है। सेक्टर 6 कोतवाली थाना में एफआइआर की तहरीर दे दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर मोदी सरकार का बड़ा दावा, दी जा रही 98% उच्च पेंशन
बीएसपी CHM 4 के कर्मचारी रामनाथ ध्रुव पत्नी को दंत विभाग में दिखाने के लिए शुक्रवार सुबह ओपीडी में पहुंचे थे। एक्टिवा CG 07 BF5719 को चेस्ट वार्ड जाने वाले मार्ग पर साइड में पार्किंग में खड़ी कर दिया था। सुबह 8.30 बजे वाहन को खड़ा करके मंदिर की दिशा से वह ओपीडी में चले गए। वापस लौटकर आए तो गाड़ी नहीं थी।
आसपास खोजना शुरू किए। कैजुएल्टी के सामने की पार्किंग तक खोज लिए, कहीं गाड़ी नहीं मिली। इसको लेकर काफी परेशान हुए। अपने साथियों को फोन पर सूचित किया। साथी पहुंचे और गाड़ियों को खोजना शुरू किए, कहीं भी गाड़ी नहीं मिली। इसके बाद पीड़ित कर्मचारी थाने पहुंचकर एफआइआर के लिए आवेदन दिया।
खुर्सीपार जोन 3 में रहने वाले रामनाथ ध्रुव से पुलिस ने कहा कि दो दिन इंतजार कर लीजिए। इसके बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि इस वारदात से पहले बीएसपी के रेल मिल के दो कर्मचारियों की बाइक भी चोरी हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ देगा एयर इंडिया समूह, 186 शव मिले, 1 पैसेंजर बचा जिंदा
सीटू के सहायक महासचिव टी जोगा राव की बाइक होंडा साइन CG.07 LH 1917 और वरिष्ठ कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद की बाइक CG 07AC 4454 मई में चोरी हुई है। टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक हॉस्पिटल की पार्किंग से चोर पार किए थे। दोनों केस में एफआइआर दर्ज है, लेकिन अब तक बाइक बरामद नहीं की जा सकी है।
ये खबर भी पढ़ें: Bharat Coking Coal Limited के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, PESB ने किया चयन