BSP OA: भिलाई स्टील प्लांट की 230 महिला अधिकारी ध्यान दें, भूल न जाना यहां आना

BSP OA: Attention 230 women officers of Bhilai Steel Plant, don't forget to come here
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी 230 महिला अधिकारियों को आमंत्रित किया है।
  • बीएसपी के महिला अधिकारियों के लिए प्रगति भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन 2 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का सफल आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी ओए-बीएसपी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

इसका प्रथम चरण “स्टील वूमेन रन 2025” का सफल आयोजन 2 मार्च रविवार को किया गया था। इसी कार्यक्रम का दूसरा चरण 09.03.2025 को सायं 6.30 बजे आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में आयोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: तेलंगाना, हरियाणा और गुजरात के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री देंगे ये सौगात

आफिसर्स एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी 230 महिला अधिकारियों को आमंत्रित किया है। इस आयोजन में विविध प्रतियोगिताएं होगी एवं वित्तीय प्रबंधन विषय पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: मोदी सरकार ने अदानी इंफ्रा को दी पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी

कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि संयंत्र में महिला अधिकारियों का नेतृत्व समय के साथ उभरा है आज लगभग सभी क्षेत्रों में महिला अधिकारियों ने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता