- जोनल प्रतिनिधियों के लिए 34 और कोषाध्यक्ष (Treasurer) पद के लिए 2 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP OA) का चुनाव 19 सितंबर 2025 को है। 6 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी समय है। उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन सामने आ गए हैं। वहीं, महासचिव पद पर कई बार कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है। उम्मीदवारों ने फिल्डिंग सजा ली है।
इस बार चौकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर उम्मीदवारों का समीकरण इस बार उलट चुका है। एसएमएस-3 के डीजीएम सुधीर बालचंद जी रामटेके, पीईएम के एजीएम विजय कुमार सैनी ने महासचिव पद पर पर्चा लिया है। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर यूनिवर्सल रेल मिल के सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू और आईईडी के डिप्टी मैनेजर देवेंद्र पाल सिंह बरार का नामांकन हो चुका है।
BSP OA चुनाव में 2389 वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन के पहले दिन बुधवार को 15 अधिकारियों ने जेडआर के लिए फार्म लिया था। इनमें से 11 ने जमा किए थे। गुरुवार को 19 अधिकारियों ने फॉर्म लिए, लेकिन जमा 4 ही हुए हैं।
चुने गए अधिकारी 2025 से 2027 तक दो साल के कार्यकाल के लिए काम करेंगे। चुनाव की पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ समिति का गठन किया गया है। इसमें ज्योतीन्द्र नाथ ठाकुर (महाप्रबंधक, एचआर), संदीप झा (महाप्रबंधक, C&IT), और विकास चंद्रा (महाप्रबंधक, एचआर) शामिल हैं। इनके साथ, फज़ली (उप प्रबंधक, HRDC) भी चुनाव प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं।
जोनल प्रतिनिधियों ने लिए फॉर्म
- SURESH CHANDRA SAHU-AGM
- ANKUR RATHORE-SM
- SANJAY KUMAR TIWARI-AGM
- RAJENDRA MANTRI-AGM
- D BADRISH KUMAR-AM
- SATISH MITTAL-AGM
- DEVENDRA KUMAR YADAV-AGM
- PAWAN KUMAR AGARWAL-SM
- ASHISH PANDEY-SM
- SURESH KUMAR NAGLE-SR.LECT
- ALANKAR BHIVGADE-AGM
- RAJESH KUMAR PAJIYAR-DM
- MAHENDRA KUMAR GULATI-AGM
- SHRAVAN KUMAR SHUKLA-SM
GOVERDHAN PRASAD SONI-AGM - SANDEEP KUMAR BORKAR-AGM
- AJAY KUMAR ADKANE-DM
- AKHILESH KUMAR MISHRA-SM
- ROHIT HARIT-AGM
मतदान का तरीका:
दूरस्थ स्थानों पर पदस्थ अधिकारी अधिसूचना के आधार पर पोस्टल मतपत्र के जरिए अपना वोट डाल सकेंगे, ताकि सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
उम्मीदवारों का नामांकन
चुनाव में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक जोनल प्रतिनिधियों के लिए 34 और कोषाध्यक्ष (Treasurer) पद के लिए 2 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एफएसएनएल कर्मचारियों का बोनस 23 हजार तय, बढ़ा 2000
चुनाव का माहौल
BTI HRDC के कक्ष क्रमांक 13 में मतदाताओं और उम्मीदवारों की भारी भीड़ लगी है, जिससे पूरे परिसर में एक उत्सव और उत्साह का माहौल बना हुआ है।
प्रमुख जोर
चुनाव समिति यह सुनिश्चित करने पर जोर दे रही है कि पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी हो, जिसमें सभी नियम और विनियमों का पालन किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए SAIL और आर्ट ऑफ़ लिविंग में समझौता, ये है मकसद