BSP OA Election Update: 60% से ज्यादा पड़े वोट, नंदिनी में मतदान खत्म

BSP OA Election Update Voting ends in Nandini, Polling at 60 Percent

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 में वोटरों का रुझान काफी बढ़ गया है। चिलचिलाती धूप में भी वोटरों की भीड़ उमड़ी। प्रचार अभियान में जुटे प्रत्याशियों व समर्थकों का जोश भी हाई है। दोपहर 3.30 बजे तक 1109 वोट पड़ गए। कुल 2344 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

वहीं, नंदिनी खदान में 16 में से 14 वोट पड़ गए हैं। यहां सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान किए गए। दोपहर 3.40 बजे तक राजहरा खदान में 115 वोट डाल दिए गए हैं।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार बंछोर पैनल से महासचिव पर तुषार सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक कोचर हैं। वहीं, यूनिवर्सल रेल मिल के सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह महासचिव पद पर अंकुर मिश्र, सुधीर रामटेके, विजय सैनी, अजय कुमार चौरसिया के बीच मुकाबला है।

मतदान केंद्र भिलाई क्ल्ब के बाहर सुबह से ही हलचल देखी जा रही है। प्रत्याशियों के समर्थक एक-एक वोटों का गणित बैठाने के लिए भिलाई क्लब के निकास द्वार पर डटे रहे। शिकायत होने पर चुनाव अधिकारी ने सबको बाहर कराया और गेट पर गार्ड तैनात कर दिया है।