- करीब एक दर्जन अधिकारियों के लिए चुनाव अधिकारी ने अलग से एक ईमेल आइडी बनाई है। इसी पर सभी पोस्टल बैलेट भेजे गए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिशन का चुनाव 19 सितंबर को है। मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 2344 अधिकारी वोट डालेंगे। अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, जोनल प्रतिनिधि के पदों पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि 26 जोनल प्रतिनिधि निर्धिविरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष पदों पर चुनाव है।
साथ ही प्रत्याशियों को समझाया गया है कि चुनाव अधिकारियों का है। इसलिए समर्थक के रूप में किसी भी बाहरी को लेकर न आएं। किसी को भी अलग से टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। चुनाव अधिकारी की निगरानी में एक टेंट लगाया जा रहा है, जहां सभी लोग मौजूद रहेंगे।
शांतिपूर्वक मतदान हो, इसके लिए पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पुलिस मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगी। भिलाई के अधिकारी भिलाई क्लब में, राजहरा, हिर्री, नंदिनी और कोटेश्वर माइंस में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव अधिकारी जीएम आइआर जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संदीप झा, सैफुद्दीन फज़ली ने गुरुवार को बीटीआई में प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की। आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया गया। शांतिपूर्वक चुनाव के लिए प्रत्याशियों से समर्थन मांगा गया। करीब 22 प्रत्याशी मीटिंग में शामिल हुए थे।
इधर-मतदान कर्मियों और काउंटिंग ड्यूटी में लगने वालों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। बैलेट पेपर और मतपेटियां मतदान केंद्रों पर भेज दी गई है। एक-एक मतपत्रों की जांच की जा रही है। कहीं कोई नंबर गलत न हो। कहीं कोई फटा न हो। वोटर की संख्या के आधार पर मतपत्र भी रखे गए हैं। एक भी अतिरिक्त मत पत्र नहीं रखे जा रहे हैं।
ई-मेल से पोस्टल बैलेट मुहैया
भिलाई स्टील प्लांट के कुछ अधिकारी आरएम में तैनात हैं। साथ ही कुछ अधिकारी आफिशियल टूर, ट्रेनिंग पर हैं। इनको भी मताधिकार का प्रयोग करने का मौका दिया गया है। पोस्टल बैलेट मुहैया करा दिया गया है। करीब एक दर्जन अधिकारियों के लिए चुनाव अधिकारी ने अलग से एक ईमेल आइडी बनाई है। इसी पर सभी पोस्टल बैलेट भेजे जाएंगे।
ये पदाधिकारी हैं मैदान में
बीएसपी ओए के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर, डीजीएम ईडीडी मुकेश कुल्मी, महासचिव पद पर पूर्व कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र, एजीएम तुषार सिंह, डीजीएम सुधीर नामटेके, एजीएम विजय सैनी, अजय चौरसिया और कोषाध्यक्ष पद पर सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू और अभिषेक कोचर के बीच मुकाबला है। इसके अलावा जोनल प्रतिनिधियों पर भी मतदान होगा।
ओए चुनाव को लेकर ये खास जानकारी
2344: कुल वोटर
2188: भिलाई में वोटर
128: राजहरा में वोटर
16: नंदिनी में वोटर
12: हिर्री में वोटर
4: मतपेटी राजहरा में
3: मतपेटी नंदिनी में
मतपत्रों का कलर किनके लिए कैसा होगा
पीला: अध्यक्ष
नीला: जनरल सेक्रेटरी
गुलाबी: कोषाध्यक्ष
सफेद: जेडआर
62: मतदान प्रक्रिया के लिए लोगों की ड्यूटी रहेगी
25: मतदान के लिए टेबल रहेंगे