BSP Officers Association ने प्लांट से टाउनशिप, हॉस्पिटल, पे-रिवीजन तक बनाई 11 कमेटी, पढ़ें को-ऑर्डिनेटर सदस्यों के नाम

BSP Officers Association Formed 11 Committees Covering Plant, Township, Hospital, Read Names Coordinator Members
  • जोनल प्रतिनिधियों की तय की गई जिम्मेदारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के 2025-27 की कार्यकारिणी में एसोसिएशन के सुगम संचालन एवं प्रत्येक सदस्य तक सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। बीएसपी ओए में समितियों का गठन किया गया।

ओए-कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन किया गया है। इस मीटिंग में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव अंकुर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू, सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष रेमी थॉमस, सचिव द्वय प्रहलाद मौर्या, अनु पी सहित ओए कार्यकारिणी के सदस्यगण उपस्थित हुए।

इस बैठक में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य एसोसिएशन के कार्यों को सुव्यवस्थित करना, निर्णयों को पारदर्शिता के साथ लागू करना तथा सभी सदस्यों के सहयोग से संयंत्र के विकास के लक्ष्य प्राप्त करना है। समिति के प्रत्येक सदस्य पर उत्तरदायित्व रहेगा कि वे अपनी भूमिका को ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ निभाएँ।

किसी भी निर्णय को लेते समय हम सभी सामूहिक हित और व्यापक विकास को प्राथमिकता देंगे। समिति में लिए जाने वाले सभी निर्णय चर्चा, विचार-विमर्श और सर्वसम्मति के आधार पर होंगे, ताकि प्रत्येक सदस्य की आवाज़ को महत्व मिले और कार्य प्रणाली अधिक प्रभावी बन सके। हमारी समिति का उद्देश्य न केवल कार्य करना है, बल्कि उसे पूरी पारदर्शिता के साथ करना है। हम सभी यह सुनिश्चित करेंगे कि समिति द्वारा लिए गए निर्णय समय पर और सही तरीके से लागू हों।

ये खबर भी पढ़ें: न जाने कितनों को रौंद देता ये हाइवा, ड्यूटी जा रहे थे कर्मचारी, नो-इंट्री में पहुंचा मेन गेट तक

इस अवसर पर ओए महासचिव अंकुर मिश्रा ने कहा कि किसी भी संस्था, संगठन या कार्य-योजना के सफल संचालन में एक सुदृढ़, पारदर्शी और उत्तरदायी समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह समिति न केवल हमारे कार्यों को दिशा प्रदान करती है, बल्कि सभी सदस्यों के विचारों को एक मंच पर लाकर उन्हें क्रियान्वित करने का माध्यम भी बनती है।

इन समितियों के गठन के अवसर पर मैं सभी सदस्यों से अपेक्षा करता हूँ कि वे संयंत्र के हित में एकजुट होकर कार्य करें और समिति के उद्देश्यों को सफल बनाने में अपना सर्वोत्तम योगदान दें। मैं समिति में चुने गए सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। आशा है कि आप सभी के सहयोग से हमारी समिति एक आदर्श और प्रेरणादायी कार्यप्रणाली प्रस्तुत करेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, 2 मजदूर जख्मी, पैर में लगा प्लास्टर

  • ओए-बीएसपी के द्वारा 11 समितियों का गठन किया

“मेडिकल समिति”, “नगर सेवा समिति’, “मेडिक्लेम, इंशुरेंस व पेंशन समिति’, “खेल व संस्कृति
समिति’, “संयंत्र उत्पादन मानिटरिंग समिति’, ‘हाऊसकीपिंग एवं सुरक्षा समिति”, “‘सम्मान समारोह व एक्स-ओए समन्वय समिति’, “प्रगति भवन, सेक्टर-10 एवं माइंस गेस्ट हाउस संधारण व उन्नयन समिति”, “स्वामी विवेकानंद जन-सेवा केन्द्र समिति’, ‘खदान समिति”, पे-रिविजन एवं पे-अनामली समिति।
इन समितियों के समन्वय अधिकारी क्रमशः संतोष सिंह, अनु पी., नीतेश क्षत्री, जी.पी. सोनी, श्रवण कुमार शुक्ला, प्रहलाद मौर्या, रेमी थॉमस, अखिलेश मिश्रा, विरेन्द्र सिंह, संजय तिवारी व विनीत वर्मा हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में मजदूर की मौत पर अब थाने में बवाल, विधायक देवेंद्र यादव की इंट्री, ऐसे खुला हाइवा-चालक का राज़

जारी की गई प्रमुख समितियाँ और उनके सदस्य
1. मेडिकल कमेटी
कोऑर्डिनेटर: संतोष सिंह
सदस्य: डॉ. मनीष देवांगन, डॉ. पराग गुप्ता, निमेष कुमार गुप्ता, मिलिंद बंसोड़, अखिल मिश्रा

2. टाउन सर्विसेज कमेटी
कोऑर्डिनेटर: अनु पी
सदस्य: थलेश कुमार सिन्हा, रोहित हरित, अंकुर राठौर, विवेक सिंह चौहान

3. मेडिक्लेम, इंश्योरेंस एवं पेंशन कमेटी
कोऑर्डिनेटर: नितेश छत्री
सदस्य: सरोजन प्रसाद, अशोक कुमार नाइक, प्रदीप राव, विकास सिन्हा

4. स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमेटी
कोऑर्डिनेटर: जी.पी. सोनी
सदस्य: राजुल कुमार पांडेय, संजीव कुमार सोनी, अलंकार भिवगड़े

5. प्लांट प्रोडक्शन मॉनिटरिंग कमेटी
कोऑर्डिनेटर: श्रवण कुमार शुक्ला
सदस्य: सरोजन प्रसाद, अशोक कुमार नायक, प्रदीप राव

6. हाउसकीपिंग एवं सेफ्टी कमेटी
कोऑर्डिनेटर: प्रहलाद मौर्य
सदस्य: सोमेश द्विवेदी, रोहित संगवान, एम. विजय कुमार

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: मृत मजदूर के परिवार को मिला स्थायी नौकरी का पत्र, हाइवा ने रौंदा था हर्षवर्धन को

7. सम्मान समारोह, एक्स-ऑफिसर्स को-ऑर्डिनेशन एवं वेलफेयर कमेटी
कोऑर्डिनेटर: रेमी थॉमस
सदस्य: दिनेश माणिकपुरी, सुष्मिता पाटला, महेंद्र कुमार गुलाटी

8. प्रगति भवन, सेक्टर 10 एवं 32 बंगला अपग्रेडेशन एवं मेंटेनेंस कमेटी
कोऑर्डिनेटर: अखिलेश मिश्रा
सदस्य: गोपाल भंडारी, श्वेत कुमार मिश्रा

9. स्वामी विवेकानंद जन-सेवा केन्द्र कमेटी
कोऑर्डिनेटर: वीरेंद्र सिंह
सदस्य: मोहम्मद अब्दुल रहमान शरीफ, हरमोहन लाल सोनी, दिवाकर सिर्मौर

10. माइंस कमेटी
कोऑर्डिनेटर: संजय तिवारी
सदस्य: प्रवीण माराठे, सुरेश चन्द्र साहू, आनंद मुकुल पांडेय

11. पे-रिवीजन एवं पे-अनॉमली कमेटी
कोऑर्डिनेटर: विनीत वर्मा
सदस्य: आदित्य दुबे, अभिषेक राठौर, शरद कुमार अग्रवाल