बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने भारत वन परियोजना स्थल पर रोप दिए पौधे

BSP Officers Association planted saplings at Bharat Van Project site
  • स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के समीप लगभग 17 एकड़ भूमि पर 114 प्रजाति की एक लाख आठ हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ओए-बीएसपी (Officers Association Bhilai Steel plant) के द्वारा सीएसआर, बीएसपी की परियोजना भारत वन नेवई में वृक्षारोपण किया गया। 17 जुलाई 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में सीएसआर विभाग बीएसपी के द्वारा इस परियोजना की विस्तृत जानकारी ओए के पदाधिकारियों को प्रदान की गयी।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

विदित हो कि नेवई में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के समीप लगभग 17 एकड़ भूमि पर 114 प्रजाति की एक लाख आठ हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस परियोजना से इस क्षेत्र में पक्षियों की बसाहट बढ़ेगी तथा जैव विविधता को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सीएसआर विभाग को बधाई देते हुए कहा कि भारत वन परियोजना भविष्य में भिलाई को नई पहचान प्रदान करेगा। भिलाई हमेशा ही पर्यावरण के लिए अपनी जागरूकता और पहल के लिए पहचाना जाता है और भविष्य में भी अपनी प्रतिबद्धता बनाये रखेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने

इस कार्यक्रम में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा एवं जोनल प्रतिनिधि राजेन्द्र मंत्री, डीपीएस बरार, मिलिंद बंसोड़, रेमी थॉमस, डॉ. नवीन जैन आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज