Suchnaji

BSP आफिसर्स एसोसिएशन ने शुरू की नई परंपरा, जानिए MTT संग क्या हुआ…

BSP आफिसर्स एसोसिएशन ने शुरू की नई परंपरा, जानिए MTT संग क्या हुआ…
  • सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे ऊर्जावान युवा इंजीनियरों से बीएसपी के कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। आप सब

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने एक नई परम्परा की शुरुआत कर दी है। अब तक रिटायर होने वाले अधिकारियों को विदाई देने के लिए सम्मानित किया जाता था। नई परंपरा के मुताबिक कंपनी की सेवा से जुड़ने वाले एमटीटी को भी स्वागत करने का आगाज कर दिया गया है।

सेल इस्पात संयंत्र से जुड़े एमटीटी बैच का स्वागत समारोह का आयोजन सिविक सेंटर स्थित इंजीनियर्स भवन में किया गया। इस समारोह का आयोजन सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने सहित महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय जीपी सोनी, निखिल पेठे, उपाध्यक्ष माइंस वीजी. देवांगन, सचिव अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:      EPS 95 पर बड़ी खबर: EPFO पोर्टल पर भरा फॉर्म Delete कर बचें लाखों के नुकसान से, चाहिए फायदा तो अब सुधार का मौका

इस स्वागत समारोह में उपस्थित एमटीटी बैच के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें ओए के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उपस्थित सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे ऊर्जावान युवा इंजीनियरों से बीएसपी के कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। आप सब की सृजनात्मक सोच सेल और बीएसपी को एक ऊंचाई प्रदान करेगी।

ये खबर भी पढ़ें:   Central Vista: SAIL के इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर और Bhilai Steel Plant के सरिया से तैयार हो रहा नया संसद भवन, अयोध्या राम मंदिर में भी BSP का स्टील

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बीमा योजनाओं तथा सामाजिक कार्यों से इस्पात बिरादरी को उत्कृष्ट से प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित रहा है।

आपके सुख-दुख और समस्या समाधान में ओए सदैव आपके साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा। आप ओए की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस समारोह में उपस्थित युवा इंजीनियरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेल बीएसपी एक उत्कृष्ट संस्था के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इससे जुड़कर हम अपने आप को गौरवांवित अनुभव कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  सूद पर पैसा और बच्चों की पढ़ाई, न-बाबा-न, EPFO दे रहा लाखों रुपए एजुकेशन एडवांस | PF Advance For Higher Education

ओए बीएसपी के कार्यों से हमें अपने साथियों ने परिचय कराया है। ओए के कार्यों ने निश्चित ही अधिकारियों को आगे बढ़ने में मदद की है। ओए के वर्तमान पदाधिकारियों ने स्वागत की एक नई परम्परा की शुरूवात की है, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस समारोह में एमटीटी बैच 2023 के उपस्थित सदस्यों में अजीत कुमार साहू, आदित्य कुमार साहू, सरवर ई अब्बास, विशान कुमार किशन, नवीन सिंह, रितिक कुमार, सरस्वती, प्रशांत कश्यप, उज्जवल कुमार सिंह, हर्षित श्रीवास्तव शामिल रहे।