Suchnaji

BSP Plate Mill: 42 दिन के कैपिटल रिपेयर में बहुत कुछ बदल रहा, पढ़िए डिटेल

BSP Plate Mill: 42 दिन के कैपिटल रिपेयर में बहुत कुछ बदल रहा, पढ़िए डिटेल
  • बढ़ते डिस्पैच के अनुरूप शिपिंग एरिया में क्रेन न 26 एवं 29 का नवीनीकरण किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) में वर्ष 1983 में स्थापित प्लेट मिल ने पिछले चार दशकों के दौरान देश के विभिन्न परियोजनाएं और ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करते हुए लगभग 34 मिलियन टन प्लेटों का उत्पादन किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : BSP NEWS: कोक ओवन के अधिकारी-कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र ने भारतीय नौसेना के विमानवाहक जहाज़ आईएनएस विक्रांत और अन्य युद्धपोतों के लिए वांछित ग्रेड के प्लेट का उत्पादन कर आपूर्ति करने के साथ ही उपग्रह प्रक्षेपण वाहनों के लिए विशेष ग्रेड के प्लेटों की रोलिंग भी की है।  इसके अलावा सेल-भिलाई ने राष्ट्रीय महत्व के परियोजनाओं हेतु विभिन्न ग्रेडों के प्लेटों का उत्पादन कर आपूर्ति की है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant हादसे में झुलसे 3 कर्मियों की दहलाने वाली फोटो देखिए

इस्पात बाज़ार में ग्राहकों की नवीनतम आवश्यकता को देखते हुए मिल के उन्नयन हेतु रफिंग एवं फिनिशिंग स्टैंड के ज्यामिति में सुधार के लिए 42 दिनों का शटडाउन लिया गया है। यह कैपिटल रिपेयर का कार्य 10 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया। शटडाउन के दौरान प्लेट मिल में अनुरक्षण से संबन्धित अन्य लंबित और महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कर्मचारी को गिरफ्तार कर CBI कर रही पूछताछ, BSP करेगा सस्पेंड

इस दौरान प्लेट मिल के रिहिटिंग फर्नेस का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मिल में प्लेट की प्रोफाइल में सुधार हेतु दोनों लेवेलर का तथा प्लेट की एड्ज की गुणवत्ता में सुधार हेतु पहली बार क्रास कट शियर -1 का नवीनीकरण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की न्यूज: जमा होने वाली रकम, एरियर और अंतर राशि का लेटर वायरल, EPFO बोला-कोई गाइडलाइन नहीं

बढ़ते डिस्पैच के अनुरूप शिपिंग एरिया में क्रेन न 26 एवं 29 का नवीनीकरण किया जा रहा है। साथ ही एल टी रेल तथा एम टी एल का प्रतिस्थापन तथा लाइन न. 409 बी का विस्तारीकरण किया जा रहा है। प्लेट मिल में पहली बार 25 मीटर की ऊंचाई पर स्थित 2000 मि मी व्यास के गैस पाइप लाइन को भी बदला जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : मोदी सरकार ने लोकसभा में कहा-हुई पेंशन में वृद्धि

उपरोक्त कार्यों के पश्चात प्लेट की उत्पादन प्रक्रिया में बढ़ोत्तरी एवं गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित होगा। साथ ही ग्राहकों के आवश्यकता के अनुसार प्रोडक्ट रेंज में वृद्धि होगी। विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा शॉप फ्लोर पर पहुंचकर इस कार्य में लगे टीम के साथ निरंतर संवाद कर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : कोयला लदे ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप

इस लंबे कैपिटल रिपेयर के बीच लोगों में नई ऊर्जा के संचार हेतु समस्त अधिकारियों के लिये प्लेट मिल सभागार में ब्रह्माकुमारी बहनों के सौजन्य से स्ट्रेस मैनेजमेंट सत्र का आयोजन किया गया। स्ट्रेस मैनेजमेंट सत्र को ब्रह्माकुमारी प्राची ने संबोधित किया और अपने आतंरिक ऊर्जा को सशक्त कर बेहतर निष्पादन देने हेतु प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India Pension: कोयला खान भविष्य निधि संगठन ने जारी किया संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117