- महिला शक्तियों के द्वारा संचालित विभिन्न समितियों को सम्मान किया गया। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Employees Association) ने महिला दिवस मनाया। एसोसिएशन के बैनर तले बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में विश्व महिला दिवस के अवसर पर “महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के 5 विभागों का प्रोडक्शन टार्गेट 100% पार, लड्डू से मना जश्न
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न डॉ बाबा साहब आम्बेडकर एवं भारत वर्ष की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले के चित्र पर मार्त्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार-कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन भिलाई इस्पात संयंत्र थे। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि महिलाएं अपनी संतानों के प्रथम गुरू होती हैं।
महिलाएं खुद ही अपने बच्चों में बेटा-बेटी का फर्क न करें, क्योंकि बचपन में इस अंतर का असर नहीं पड़ता। परंतु बड़ा होने पर यह अंतर बड़ा हो जाता है और फिर खुद वे अपने बच्चो में अंतर करने लगता है। और इस अंतर का वीभत्स चेहरा समाज में कई अन्य रूप में दिखाई देता है। इसलिए आज आप अपनी सोच को सशक्त करें कि अपने बच्चों में कभी भी बेटा-बेटी का अंतर नही खींचेंगे।
नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा…
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र कुमार बंछोर-महाप्रबंधक, अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन व सेफी चेयरमेन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वे सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक रूप से सशक्त हो रही है। महिलाएं आज न सिर्फ जमीन पर, बल्कि चांद से भी बहुत दूर अंतरिक्ष में अपनी पहुंच बना चुकी हैं।
अध्यक्ष कोमल प्रसाद बोले-एसोसिएशन समाज में रचनात्मक कार्य करने में विश्वास रखता है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि हमारा एसोसिएशन समाज में रचनात्मक कार्य करने में विश्वास रखता है। आज हम इस समारोह में हमारे महिला शक्तियों के द्वारा संचालित विभिन्न समितियों को सम्मान कर रहे हैं। जिसमें उन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा-हमारे एसोसिएशन का कार्य हमेशा से समाज की उन्नत्ति के लिये समर्पित रहता है। इस कार्यक्रम के आयोजन में सहभागिता के लिये ऑफिसर्स एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने एसोसिएशन की वर्तमान विषम परिस्थितियों से भी अवगत कराया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शशि चादू-महाप्रबंधक ओएण्डएम, श्याम नेगी-सहायक महाप्रबंधक, परविन्दर सिंह-महासचिव ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में इन संगठनों की हिस्सेदारी
कार्यक्रम में सतनामी जागरण महिला समाज कल्याण समिति खुर्सीपार, रानी पद्मावती क्षेत्रीय समिति भिलाई, मिनीमाता स्व सहायता समूह रिसाली, गोंडवाना समृद्धि समिति रिसाली, सास्कृतिक कला सुवा, कोयतूर महिला स्व सहायता समूह, सतनामी समाज महिला समिति, जय सतनाम महिला कल्याण समिति, मिनीमाता महिला समिति, जन कल्याण महिला समिति, भिलाई, माता प्रतापपुरहिन महिला समिति, रुआबाधा, प्रगतिशील महिला समिति, भिलाई, शीतल शक्ति स्वयं सहायता समिति मरोदा, सर्व समाज महिला समिति रिसाली, स्वावलम्बन महिला समिति, सखी-सहेली महिला समिति, तेजस्वी महिला समिति, सामाजिक बी सी समिति, तालपुरी, मिनीमाता सामाजिक बी सी समिति, आदिवासी मातृशक्ति संगठन, भिलाई, करूणा स्व सहायता समूह, सतनाम सेवा समिति, महिला बी सी समिति, स्वयं सारथी बहुउद्देशीय महिला समिति, डॉ अम्बेडकर बुंदेलखंड समिति, गुरप्रीत स्व सहायता समूह, सत्यम शिवम स्व सहायता समूह, दुर्ग तहसील सतनामी समाज, गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज उडान सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई मित्रों को मोमेन्टों भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही समस्त अतिथियों का भी प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
एसोसिएशन के इन पदाधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में अपनी सुमधुर आवाज से मीनू चौहान ने लोगों का दिल जीत लिया। साथ ही रेशमा आनंद एंव शीतल चेलक ने अपनी कविता एवं भाषण के माध्यम से तालिया बटोरी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के पदाधिकारी चेतन लाल राणा, कुमार भारद्वाज, वेदप्रकाश सूर्यवंशी, संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मडावी, अनिल कुमार खेलवार, नरेश चंद्रा, एन एल राय एवं जीतेन्द्र कुमार भारती ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।