- कार्यवाहक निदेशक प्रभारी तानु भौमिक तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बधाई दी।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) से अच्छी खबर है। फरवरी में बोकारो स्टील प्लांट के 5 विभाग सीओ एंड सीसी, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-(न्यू) और एचएसएम ने 100% वार्षिक उत्पादन लक्ष्य हासिल किया है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट: सामूहिक बीमा के 599 रुपए के प्रीमियम पर बवाल शुरू
शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले विभागों में सीओ एंड सीसी विभाग ने फ़रवरी माह में 513 ओवन पुशिंग, सिंटर प्लांट ने 540146 टन सिंटर का उत्पादन, ब्लास्ट फर्नेस ने 389797 टन हॉट मेटल का उत्पादन, एसएमएस-(न्यू ) विभाग के द्वारा 92727 टन क्रूड स्टील तथा हॉट स्ट्रिप मिल ने 364875 टन की रोलिंग करके फरवरी 2024 माह के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य का क्रमशः 100.58%, 117.67% ,102.04% ,113.08% ,102.78% उत्पादन किया है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में 1 मार्च से Facial Recognition Biometric Attendance System
कार्यवाहक निदेशक प्रभारी तानु भौमिक तथा अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर विभाग की पूरी टीम तथा सभी सहयोगी विभागों तथा संविदा कर्मियों को बधाई दी है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: INTUC का दामन कर्मचारियों ने छोड़ा, HMS का थामा
इधर-हेल्थ चेकअप कैंप के साथ बोकारो स्टील में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024 का उत्सव
बोकारो। 8 मार्च को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 1 मार्च को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) में महिला कार्मिकों के लिए हेल्थ चेक अप कैंप का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय के अध्यक्षता में किया गया। यह हेल्थ कैंप 7 मार्च तक सुबह 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक बोकारो जनरल हॉस्पिटल में महिला कार्मिकों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें :Bokaro Steel Officers Association चुनाव 2024 में बच्चों का एडमिशन बना मुद्दा
कार्यक्रम में बोकारो जनरल हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग सिस्टर, बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत महिला अधिकारी एवं महिला कर्मचारी शामिल थे। मानव संसाधन विभाग में कार्यरत महा प्रबंधक सुश्री नीता बा के पहल तथा उनके द्वारा दिए गए “नारी स्वस्थ तो परिवार स्वस्थ- परिवार स्वस्थ तो समाज स्वस्थ” के थीम पर इस हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है।