बीएसपी ने Bhilai Jaypee Cement की बिल्डिंग तार घर किया सील, 34 लाख था बकाया

BSP sealed the building of Bhilai Jaypee Cement, Rs 34 lakh was due
बीएसपी के खिलाफ सीमेंट कंपनी कोर्ट तक गई। 2021 से बकाया अदा न करने पर प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।
  • बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में कब्जेदारों के खिलाफ बीएसपी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। संपदा न्यायालय के आदेश पर Bhilai Jaypee Cement Ltd के सेक्टर 1 तार घर को सील कर दिया गया है। बीएसपी के खिलाफ कोर्ट तक गए। 2021 से बकाया अदा न करने पर प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत

बीएसपी की CDO and Janganana Building, Between Street No 08 &10 Bhilai Sector 01 Distt Durg (C.G.) के अवैध कब्जाधारी M/s Bhilai Jaypee Cement Ltd के विरूद्ध संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री पारित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह बेदखली कार्यवाही की गई। पुलिस बल, थाना भट्ठी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढ़ाल सिंह बिसेन की उपस्थिति में की भवन को सील किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों को परिसर से बेदखल कर परिसर के मुख्य द्वारा सहित बाहरी दरवाजे को यथावत स्थिति में ही में सील किया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार के सामानों की जब्ती नहीं बनायी गयी। कार्यवाही के दौरान उपस्थित गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी जन सम्पर्क विभाग के द्वारा की गयी। उपरोक्त भिलाई जेपी सीमेंट लिमिटेड (BJCL) के ऊपर बकाया और डैमेजेज की कुल Rs. 3468906 बकाया था। BJCL द्वारा नवंबर 2021 से भुगतान नहीं किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

दो मंजीला भवन में कुल 23 कमरे है। 31850 Sq. Ft. की भूमि भी हैl भूमि का सरकारी रेट मूल्य लगभग 8 करोड़ रुपए है। उक्त भवन को कम्युनिटी development ऑफिस, Janganna building तथा तार घर के नाम से जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

बेदखली कार्यवाही में कार्यपलाक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन, भट्टी थाना पुलिस इंस्पेक्टर भारत चौधरी, भट्टी थाना पुलिस बाल महिला पुलिस बल सहित प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित) के साथ भूमि अनुभाग, जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ लगभग 200 लोगों की टीम शामिल रही।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी