BSP Sports Summer Camp: 23 खेलों की बारीकी फ्री में सिखाएंगे कोच, 10 से रजिस्ट्रेशन, भेजिए बच्चों को

  • 10 मई से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न सेंटरों में किया जाएगा, जिसका समय सुबह 6:00 से 7:30 तक रहेगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की ओर से हर साल की तरह इस बार भी समर स्पोर्ट कैंप शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के द्वारा समर कोचिंग कैंप का आयोजन 10 मई से है।

ये खबर भी पढ़ें:   राजहरा खदान के सुरक्षा गार्डों को फरवरी से नहीं मिला वेतन, इस्पात भवन में CITU का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 11 से, यहीं बैठते हैं DIC-ED

समर कैंप की तैयारियों के बाबत मीटिंग मंगलवार को सेक्टर-1 पंत स्टेडियम में की गई। इस मीटिंग में कीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के प्रमुख सहीराम जाखड़-डीजीएम खेल विभाग, अभिजीत भौमिक-असिस्टेंट मैनेजर खेल विभाग और सभी 23 खेलों के कोचेस उपस्थित थे। 10 मई से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न सेंटरों में किया जाएगा, जिसका समय सुबह 6:00 से 7:30 तक रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL के ट्रेनीज ने कौन सा पाप कर दिया, कोई ध्यान नहीं दे रहा, MTT पर सबकुछ न्योछावर

इस समय कोचिंग कैंप के आयोजन में कुल 23 खेलों को शामिल किया गया है। खेलों के नाम इस प्रकार हैं,एथलेटिक्स, बैडमिंटन , बास्केटबॉल , बॉक्सिंग, शतरंज , क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कराते, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, साइकिल पोलो, जिमनास्टिक, फेंसिंग और कुश्ती को शामिल किया गया है।