-
अवैध रिटेंशनधारियों पर प्रवर्तन अनुभाग की कार्रवाई। बीएसपी ने इस एक्शन से कब्जेदारों को बड़ा संदेश दिया है।
-
सेक्टर-9 स्थित आवास क्रमांक 0004, स्ट्रीट 016 में अवैध कब्जाधारी पर बेदखली की कार्रवाई की गई।
-
आवास में न्यायालय से किसी प्रकार का स्टे नहीं था।
-
कब्जेधारी का तालपुरी बी ब्लॉक में आवास भी है।
-
पिछले तीन साल से बीएसपी आवास कब्जे में रखा गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी पर कार्रवाई हो गई है। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के पूर्व डीजीएम लक्ष्मण बावने के घर पर कार्रवाई की गई है। साल 2022 में वह रिटायर हो चुके हैं।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की संम्पत्तियों (भूमि एवं आवासों) से अवैध कब्जाधरियों की बेदखली तथा कब्जा हटाने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है।
इस कड़ी में 23 जुलाई 2025 को संपदा न्यायालय भिलाई द्वारा डिक्री पारित की गई। इसके अनुपालन में सेक्टर-9 स्थित आवास क्रमांक 0004, स्ट्रीट 016 में अवैध कब्जाधारी पर बेदखली की कार्रवाई की गई।
पूर्व अधिकारी द्वारा रिटेन्शन अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात भी आवास को रिक्त नहीं करने पर प्रवर्तन अनुभाग ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल व थाना कोतवाली के थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा, महिला पुलिस बल, कार्यपालक दंडाधिकारी ढाल सिंह बिसेन तथा महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) केके यादव की उपस्थिति में आवास को सील किया गया। कार्यवाही के दौरान आवास में उपलब्ध सामान को सूचीबद्ध कर, पंचनामा रिपोर्ट गवाहों की उपस्थिति में तैयार कर हस्ताक्षरित किया गया।
सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। इस कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के सहायक प्रबंधक देवानंद चौहान, जनस्वास्थ्य विभाग से सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता, उप प्रबंधक मिलिंद बंसोड़, सहायक प्रबंधक मुकुंद दास मानिकपुरी, आवास अनुभाग के कनिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार पुरैना तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी, महिला एवं पुरुष निजी सुरक्षा गार्ड, भारी पुलिस बल और विभागीय संसाधनों जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली, जीप, मालवाहक आदि के साथ लगभग 200 लोगों की टीम सम्मिलित रही।
बता दें कि आवास में न्यायालय से किसी प्रकार का स्टे नहीं था। कब्जेधारी का तालपुरी बी ब्लॉक में आवास भी है। पिछले तीन साल से बीएसपी आवास कब्जे में रखा गया था।