बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने डायरेक्टर इंचार्ज से प्रमोशन, बकाया पैसा और 20 लाख के मेडिक्लेम पर की सीधी बात

BSP Workers Union talked directly to the Director Incharge on promotion, outstanding money and mediclaim of Rs 20 lakhs
बीएसपी वर्कर्स यूनियन दुर्भावना पूर्ण व्यवहार न करने और कर्मचारियों को प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देने की मांग।
  • बीएसपी वर्कर्स युनियन ने बीएसपी डीआईसी को नववर्ष की बधाई देते हुए गिनाये बीएसपी वर्कर्स की समस्याएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से मिलकर उन्हें नववर्ष 2025 की बधाईयां दी।

ये खबर भी पढ़ें: Hajj Pilgrimage 2025: मक्का-मदीने में काम आएगा Hajj Suvidha App, 2024 में बिना मेहरम इतनी महिलाओं ने किया हज

बीएसपी के निदेशक प्रभारी के साथ इस बैठक में बीएसपी वर्कर्स युनियन के पदाधिकारियों ने निदेशक प्रभारी की 2024 में प्लांट में रिकार्ड उत्पादन, सेक्टर 9 हॉस्पिटल में नई एमआरआई मशीन लगवाने और ठेका श्रमिकों के 10 लाख का मेडिक्लेम करवाने पर सराहना की। इसके साथ ही बीएसपी वर्कर्स को प्लांट, टाऊनशिप और हॉस्पिटल को लेकर हो रही अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें: Stocks Market Updates: Adani Ports को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन सकता है शेयर, टॉप लूजर SBI, Coal India, ONGC

बैठक में बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने निदेशक प्रभारी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साल तो बदल गया। परन्तु बीएसपी कर्मचारियों की समस्याएं आज भी यथावत है। बीएसपी कर्मचारियों के आर्थिक मुद्दें जैसे वेज रिवीजन, एरियर, एचआरए, कम इंसेटिव आदि 8 वर्षों बाद आज भी लंबित है, जिस पर दिल्ली और भिलाई दोनों प्रबंधनों ने चुप्पी साध रखी है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: कर्मचारियों के मासिक भत्तों में बड़ा संशोधन, 350 के बजाय अब मिलेगा 1200 रुपए

एनजेसीएस कमिटी में भी एनजेसीएस यूनियनों की लाचारी और सेल प्रबंधन का निरंकुश रवैया बीएसपी कर्मचारियों को बेसिक-डीए पर लाने के कगार पर है।

उज्जवल दत्ता ने कहा कि बीएसपी कर्मचारी का प्लांट में अधिकारियों के अनावश्यक दबाव में काम करने के बाद भी उसे स्वादिष्ट और हाइजेनिक खाद्य पदार्थों वाली कैंटीन, साफ सुथरा टॉयलेट और कठोर काम के बाद रेस्ट करने के लिए आरामदायक रेस्ट रूम भी नहीं मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन के शोक में SAIL BSL, 29 को हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम कैंसिल, अब 5 जनवरी को

इसके बाद उन्हें टाउनशिप में बीएसपी आवास की बदहाल स्थिति और बीएसपी हॉस्पिटल में विभिन्न असुविधाएं झेलनी पड़ती हैं। जिसमें बदलाव की उम्मीद लगाते लगाते 2024 भी खत्म हो गया।

20 लाख के मेडिक्लेम पर प्रबंधन ने ये कहा…

बीएसपी वर्कर्स युनियन के पदाधिकारियों ने बीएसपी कर्मचारियों के लिए 20 लाख का मेडिक्लेम करवाने की भी माँग निदेशक प्रभारी से की, जिससे बीएसपी कर्मचारी अपने सुविधानुसार चिकित्सकीय परामर्श ले सकें, उसे बीएसपी के जेएलएन हॉस्पीटल के भरोसे ना रहना पड़े और गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए रेफरल के लिए परेशान ना होना पड़े।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट: हाइवा ने बाइक सवार कर्मचारी को कुचला

बीडब्ल्यूयू के इस सुझाव पर निदेशक प्रभारी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए वर्तमान में रेफरल और गैर बीएसपी डाक्टरों पर हो रहे खर्च और सभी कर्मचारियों और उनके के लिए 20 लाख के मेडिक्लेम के प्रीमियम पर होने वाले खर्च का संपूर्ण डाटा निकालने एवं इनमें तुलना करके इस पर निष्कर्ष निकालने की बात कहीं।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर का असर: हुडको पहुंचा भिलाई नगर निगम, कब्जेदार दुकान बंदकर भागा, निगम ने जब्त किया सामान

हड़ताल के बाद कर्मचारियों का प्रमोशन रोकना गलत

बीएसपी वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष ने 28 अक्टूबर की हड़ताल में शामिल कुछ कर्मचारियों के प्रोमोशन और अन्य सुविधाओं को रोकने पर बीएसपी प्रबंधन और एनजेसीएस युनियनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हड़ताल में शामिल कुछ कर्मचारियों को प्रोमोशन और अन्य सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है, जो सर्वथा अनुचित है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA

इस प्रकार से द्वेष पूर्ण किए गए करवाई भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर औद्योगिक शांति को समाप्त करने की दिशा में उठाया गया कदम होगा। भिलाई इस्पात संयंत्र का अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास सदैव रहा है, जिसमें कभी भी बदला लेने की नीयत से या द्वेष पूर्ण भाव से कोई कार्रवाई किसी कर्मचारी पर कभी भी नहीं की गई है। इस प्रकार की परिपाटी प्रथम बार प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है जो की उचित नहीं होगा और भिलाई इस्पात संयंत्र के गरिमा को प्रभावित करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

अध्यक्ष ने कहा कि हड़ताल के समय कुछ संगठनों ने कर्मचारियों के अंदर यह भावना बनाई थी और उन्हें इस बात को समझाया कि यह हड़ताल उनके मौलिक अधिकारों के आधार पर है। और पूर्ण रूप से वैधानिक है। परंतु प्रबंधन इस बात को समझाने में असफल रहा कि हड़ताल वैधानिक है या अवैधानिक।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP NEWS: बार एवं रॉड मिल के कर्मचारी-अधिकारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

इस कारण ही कर्मचारियों को अपने मांगों को लेकर खड़े होने के प्रति बल मिला चुकी आईडी एक्ट के तहत यह प्रावधान है कि वैधानिक रूप से कोई भी हड़ताल करने का अधिकार कर्मचारियों को है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: ईडी का मंत्र हिंदी में ही करें काम, नेहा रानी, प्रतीक, अरुण, अमृता गंगराडे, अविलाष, निलेश ने जीते अवॉर्ड

अगर प्रबंधन यह मानता है की हड़ताल वैधानिक नहीं थी तो फिर प्रबंधन ने इस बात को सिद्ध करने के लिए कि हड़ताल वैधानिक नहीं था। आज तक कोई भी प्रकार का कदम क्यों नहीं उठाया और अपने नाकामी को छुपाने के लिए उन कर्मचारियों को निशाना बनाया जो कि भावनात्मक रूप से अपनी मौलिक समस्याओं को देखते हुए ऐसे आंदोलन में चले गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन में निर्भय होकर महिलाएं कर सकें काम, प्रबंधन ने दी ये जानकारी

बीएसपी वर्कर्स यूनियन यह माँग करता है कि कर्मचारियों के साथ इस प्रकार दुर्भावना पूर्ण व्यवहार ना किया जाए और जिन कर्मचारियों को प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं से वंचित किया गया है उन्हें तुरंत प्रमोशन दिया जाए और उन्हें किसी भी सुविधा से वंचित न किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस की किताब ‘फ्रॉम प्रिंसिपल्स टू प्रैक्टिस’

बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, विमल कुमार पाण्डेय, शिव बहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, मनोज डडसेना, सुरेश सिंह, अमित बर्मन, लुमेश राहंगडाले, प्रदीप सिंग, रविन्द्र यादव, संदीप सिंह, कृष्णमूर्ति, नितिन कश्यप, राजकुमार, रिषभ घोष, अभिषेक सिंह, कुंतेलाल साहु, दीपेश चुघ, रामेश्वर बिसेन, अभिषेक आदि थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर की मौत पर पत्नी को मिला ऑफर लेटर, 15 दिन में बकाया भुगतान, नौकरी का वादा