- डीईए-बर्नपुर की वार्षिक आम सभा (वित्त वर्ष 2024-25) रविवार को दीपॉनी ऑडिटोरियम, भारती भवन में आयोजित की गई।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल के बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (डीईए-बर्नपुर) की वार्षिक आम सभा (वित्त वर्ष 2024-25) रविवार (02-11-2025) शाम 6:30 बजे दीपॉनी ऑडिटोरियम, भारती भवन में आयोजित की गई।
महासचिव लब कुमार मन्ना ने सभा मैं उपस्थित सदस्य के सामने विगत आर्थिक वर्ष में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। वित्त-सचिव सुरजीत चौधुरी द्वारा आर्थिक वर्ष 2024-25 का आय-व्यय रिपोर्ट पेश किया गया।
इस बैठक में एसोसिएशन के साधारण सदस्य द्वारा आय-व्यय रिपोर्ट कि उपर किए गए सवालों पर वित-सचिव जवाब दे कर संतुष्ट किए। साथ ही इस बैठक में नई कमेटी कि लिए शंकरा राव कर्री को अध्यक्ष, गौतम कुमार नन्दी को महासचिव एवं बुद्धेश्वर भगत को वित सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।
सेल के सभी प्लांट से प्रतिनिधि पहुंचे
इसके पश्चात, बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (डेफी) का एक कन्वेंशन उसी दिन शाम 7:30 बजे आयोजित किया गया। जिसमें डेफी महासचिव नंद किशोर घोष बैराग्य, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा, उप महासचिव संदीप कुमार, प्रचार सचिव गौरव शर्मा, डीईएफआई के प्रतिनिधि रविशंकर, लब कुमार मन्ना, गौतम नन्दी, मीर मुशर्रफ अली, डीईएफआई के पूर्व वित्तसचिव सुब्रत बंदोपाध्याय और बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर प्रवीण कुमार, राम प्रकाश कन्नौजिया, अनुराग प्रकाश, सूर्यकांत दलई, सोमेन माजी, प्रमोद कुमार वर्मा, कल्याण बारीक, गौतम रॉय एवं भारी संख्या में डिप्लोमा अभियंता इस सम्मेलन में उपस्थित रहे।
जानिए तीन मुद्दे, जिस पर चर्चा हुई
इस कन्वेंशन का मुख्य विषय “जूनियर इंजीनियर पदनाम को डाउनग्रेड में लागू”, “सेक्शन इंजीनियर पदनाम कि प्रस्तावना’ और “जूनियर मैनेजर के पद पर पदोन्नति नीति मे सुधार” के संबंध में हमारा प्रयास है।
ये खबर भी पढ़ें: वाह…! SAIL BSL के स्पेशल ग्रेड स्टील से बन रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मोटर्स और जनरेटर
लव कुमार मन्ना ने कहा…
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के वर्तमान महासचिव लव कुमार मन्ना द्वारा स्वागत भाषण एवं बर्नपुर के डिप्लोमाधारियों की जरूरत और परेशानी के बारे में सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। सभी डी.ई.एफ.आई प्रतिनिधियों ने जूनियर इंजीनियर पदनाम की कार्यान्वयन यात्रा और डिप्लोमा इंजीनियरों के पेशेवर विकास और मान्यता को बढ़ाने के लिए आगामी कदमों पर विस्तार से बताया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें
बेहतर पदनाम की मांग पकड़ी जोर
इसके बाद डेफी प्रतिनिधियों और इस्को के डिप्लोमा इंजीनियरों के बीच एक आकर्षक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने बेहतर पदनाम और बेहतर ई0 पदोन्नति नीति धारक के लिए एकमत मांग व्यक्त की।
एसोसिएशन के विदाई अध्यक्ष सोमनाथ माजी ने वार्षिक आम सभा ओर कन्वेंशन में उपस्थित डेफी प्रतिनिधियों और एसोसिएशन के साधारण सदस्य को इस कार्यक्रम सफल करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किए।












