3 लाख की रिश्वत लेते अधिकारी चढ़ा सीबीआई के हत्थे, भेजा जेल

CBI caught an officer taking a bribe of Rs 3 lakh and sent him to jail
  • सीबीआई ने उज्जैन के सीबीएन अधिकारी को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) (Central Bureau of Narcotics (CBN)), उज्जैन के एक अधिकारी और उसके बिचौलिए को शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम

सीबीआई ने 17.07.2025 को उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर आरोप था कि सीबीएन के एक अधिकारी ने अपने बिचौलिए के माध्यम से शिकायतकर्ता से उसे और उसके परिवार को नारकोटिक्स मामले में न फंसाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने

सीबीआई ने 17.07.2025 को जाल बिछाया और सीबीएन अधिकारी की ओर से शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए उक्त बिचौलिए को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उक्त बिचौलिए से रिश्वत की राशि सफलतापूर्वक बरामद कर ली गई, जिसने उक्त सीबीएन अधिकारी के निर्देश पर रिश्वत ली थी।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

गुरुवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में आरोपियों के 03 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली गई। जांच चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता