CG Assembly Election 2023: BJP ने OBC, SC, ST सामान्य, महिला, युवाओं को बनाया प्रत्याशी, लगा परिवारवाद का आरोप, पढ़ें डिटेल

  • पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, पूर्व विधायकों, वर्तमान विधायकों और ऐसे आदि दिग्गज, चर्चित चेहरों को कहां-कहां से प्रत्याशी बनाया है।

अंशुल तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) द्वारा चुनाव की जमकर तैयारी की जा रही है। पार्टी द्वारा अब तक प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें पहले लिस्ट में 21 और दूसरे लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान, महिला प्रत्याशियों की बढ़ेगी संख्या, इनका नाम फाइनल…!

आज हम आपको भाजपा के 90 में से घोषित 85 उम्मीदवारों के सामाजिक समीकरण बताने जा रहे है। किस जगह से भाजपा ने OBC, SC, ST और सामान्य वर्ग का समीकरण बैठाया है। जबकि यह भी आपको जानना जरूरी है कि पार्टी ने युवाओं, महिलाओं, पूर्व विधायकों, वर्तमान विधायकों और ऐसे आदि दिग्गज, चर्चित चेहरों को कहां-कहां से प्रत्याशी बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, BJP अध्यक्ष साव के खिलाफ इन्हें उतारा, गृहमंत्री ताम्रध्वज के इलाके से भी प्रत्याशी, पढ़िए डिटेल

14 महिलाओं को दिया टिकट

बीजेपी ने 85 में से कुल 14 महिला प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाया है। इसमें भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, चंद्रपुर से संयोगिता सिंह, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलूंगा से सुनीति राठिया, जशपुर से रायमुनि भगत, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, धमतरी से रंजना साहू, कोंडागांव से लता उसेंडी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाडे, प्रतापपुर से शकुंतला पोर्ते, सरायपाली से सरला कोसरिया, खुज्जी से गीता साहू, खल्लारी से अल्का चन्द्राकर और सामरी से उधेश्वरी पैकरा को मैदान में उतारा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन पत्र, दूसरे दिन खुलने जा रहा खाता

90 सीटों वाले विधानसभा में अब तक 85 उम्मीदवारों की भाजपा की लिस्ट में 14 ही प्रत्याशी महिला है। इस लिहाज से 33 फीसदी महिला आरक्षण की वकालत करने वाली भाजपा ने 15 परसेंट तक ही महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, BJP अध्यक्ष साव के खिलाफ इन्हें उतारा, गृहमंत्री ताम्रध्वज के इलाके से भी प्रत्याशी, पढ़िए डिटेल

पढ़िए यूथ फैक्टर

छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों पर दो चरण में चुनाव होने है। पहले चरण में सात और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। भाजपा द्वारा अब तक 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए गए है। भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो इन उम्मीदवारों में 34 प्रत्याशी युवा है। प्रदेश में करीब 66 परसेंट यूथ वोटर्स है। ऐेसे में बीजेपी आधे सीट पर भी युवाओं को उम्मीदवार नहीं बना पाई।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई टाउनशिप में चोरों की दस्तक, रुआबांधा में बीएसपी कर्मी के घर का तोड़ा ताला, CCTV में दिखा चेहरा

भाजपा की सूची पर नजर डालें तो यहां 50 प्रतिशत क्षेत्र में नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। 43 प्रत्याशी ऐसे है जो पहली दफा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है। जबकि बचे 42 उम्मीदवार पहले चुनाव लड़ चुके है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: दुर्ग, बिलासपुर कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़ में नए कलेक्टर, SP तो कहीं ASP नियुक्त, देखें पूरी लिस्ट

पूर्व में चुनाव लड़ चुके 42 प्रत्याशियों में 12 प्रत्याशी ऐसे है जो निवर्तमान विधायक है। वहीं 19 ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है जो पहले विधायक रह चुके है। वहीं 15 ऐसे लोग है जो प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके है।

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस आज और कल कैंसिल, दुर्ग-नौतनवा दर्शनार्थियों के लिए रुकेगी मैहर स्टेशन पर

11 एमएलए को भी मिला टिकट

डॉ.रमन सिंह, बृहमोहन अग्रवाल, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, कृष्णमूर्ति बांधी,  नारायण चंदेल, धरम लाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू और सौरभ सिंह शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस पर Durgapur Steel Plant में बवाल, प्रदर्शन करने वालों को नहीं मिला जॉब और हाजिरी

सामाजिक समीकरण को समझिए

छत्तीसगढ़ में 29 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST), 10 सीट अनुसूचित जाति वर्ग (SC) के लिए आरक्षित है। कुल 39 सीटें आरक्षित है, जबकि एक सामान्य सीट प्रेमनगर से भी आदिवासी वर्ग के भूलन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि बची 45 सीट पर सामाजिक फैक्टर अलग-अलग है, समझिए…

ये खबर भी पढ़ें :  अगर इस विधायक को मिला टिकट, तो कांग्रेसी देंगे सामूहिक इस्तीफा…

29 सीट पर OBC प्रत्याशी  

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समाज से 29 लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है। इसमें साहू समाज से 10 प्रत्याशी मैदान में है। लोरमी से अरुण साव, साजा से ईश्वर साहू, धमतरी से रंजना साहू, गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू, सक्ती से खिलावन साहू, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, खरसिया से महेश साहू, खुज्जी से गीता साहू, राजिम से रोहित साहू और अभनपुर से इन्द्र कुमार साहू शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट ने किए पत्थरबाज कब्जेदारों के 50 मकान ध्वस्त, नेताजी की नहीं गली दाल…

कूर्मि समाज से आठ प्रत्याशी मैदान में: पाटन से विजय बघेल, जांजगीर-चांपा से नारायण चंदेल, बिल्हा से धरम लाल कौशिक, कुरुद से अजय चन्द्राकर, दुर्ग ग्रामीण से ललित चन्द्राकर, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा, खल्लारी से अल्का चन्द्राकर और जैजैपुर से कृष्णकांत चन्द्रा शामिल है।

-यादव समाज से दो प्रत्याशी मैदान में: यादव समाज से संजारी बालोद के प्रत्याशी राकेश यादव और दुर्ग शहर के प्रत्याशी गजेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: तिलमिलाए कार्मिक बोले-ट्रैफिक पुलिस शहर भर में कर रही वसूली, BSL से पूरा हो रहा टार्गेट

-कलार समाज से दो प्रत्याशी: मनेंद्रगढ़ के प्रत्याशी श्याम बिहारी जयसवाल और महासमुंद के प्रत्याशी योगेश्वर राजू सिन्हा का नाम शामिल है।

-राजवाडे समाज से दो प्रत्याशी मैदान में: भटगांव से लक्ष्मी राजवाडे और बैंकुठपुर के प्रत्याशी भैयालाल राजवाडे शामिल है।

-लोधी समाज से एक प्रत्याशी: डोंगरगांव सीट से भरत वर्मा उम्मीदवार है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL ISP के 2 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, इस्को बर्नपुर के कर्मचारी भड़के

-मरार समाज से एक प्रत्याशी: कटघोरा सीट से प्रेमचन्द्र पटेल उम्मीदवार है।

-देवांगन समाज से एक प्रत्याशी मैदान में : कोरबा से लखन देवांगन मैदान में है।

-अघरिया समाज से एक प्रत्याशी मैदान में : रायगढ़ सीट से ओपी.चौधरी शामिल है।

-सेन समाज से एक प्रत्याशी : वैशाली नगर सीट से रिकेश सेन सम्मिलित है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट वायरल, अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव और मंत्री का कटा टिकट…!

-सामान्य वर्ग से 16 प्रत्याशी मैदान में है: सामान्य वर्ग के 16 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा सात उम्मीदवार राजपूत (ठाकुर) समाज के है। इसमें राजनांदगांव से डॉ.रमन सिंह, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, अकलतरा से सौरभ सिंह, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, चंद्रपुर से संयोगिता सिंह जूदेव,  जगदलपुर से किरण देव और खैरागढ़ सीट से विक्रांत सिंह मैदान में है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: BJP ने नहीं दिया टिकट, बस्तर से सरगुजा तक छलके आंसू, फफक-फफक कर रो पड़े नेताजी…

-ब्राह्मण समाज से पांच प्रत्याशी मैदान में: भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पाण्डेय, भाटापारा से  शिवरतन शर्मा, धरसींवा से अनुज शर्मा, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा और कवर्धा से विजय शर्मा का नाम शामिल है।

-अग्रवाल समाज से तीन प्रत्याशी मैदान में: रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, बसना से संपत अग्रवाल और बिलासपुर सीट से अमर अग्रवाल मैदान में है।

-जैन समाज से एक प्रत्याशी : रायपुर पश्चिम सीट से राजेश मूणत सम्मिलित है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP के GM डॉ. सोनटेके ने 24 देशों के सामने सेफ्टी पर रखी बड़ी बात, जानिए शोध पत्र में क्या है खास

चाचा-भतीजा वाद

बीजेपी की 85 में से चार सीट ऐसी है, जहां आलोचक परिवारवाद का आरोप लगा रहे है। इसमें राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी डॉ.रमन सिंह मैदान में है। जबकि उनके भांजे विक्रांत सिंह दुर्ग संभाग की खैरागढ़ सीट से प्रत्याशी बनाए गए है।

ये खबर भी पढ़ें : Property Tax: भिलाई नगर निगम एरिया में रहने वाले ध्यान दें, नए सिरे से होगी संपत्तिकर की गणना, 2% की छूट

इसी तरह से जूदेव परिवार से दो लोग मैदान में है। एक कोटा सीट से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और दूसरा  चन्द्रपुर सीट से उनकी भाभी संयोगिता सिंह जूदेव शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, BJP अध्यक्ष साव के खिलाफ इन्हें उतारा, गृहमंत्री ताम्रध्वज के इलाके से भी प्रत्याशी, पढ़िए डिटेल