Suchnaji

CG Assembly Election 2023: राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 29, बस्तर में सिर्फ 8 प्रत्याशी मैदान में, देखें 20 सीटों का ब्यौरा

CG Assembly Election 2023: राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 29, बस्तर में सिर्फ 8 प्रत्याशी मैदान में, देखें 20 सीटों का ब्यौरा

राजनांदगांव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में है। कुल 29 उम्मीदवार दमखम दिखा रहे है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को विधानसभा के चुनाव होंगे। इस दिन दो चरणों में से पहले चरण की वोटिंग होगी। पहले चरण में 20 सीट पर वोट डाला जाएंगे। इसमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग की आठ सीटें शामिल है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : सीजी चुनाव: बीएसपी कार्मिकों ने 2 किमी लंबी बनाई मानव श्रृंखला, ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कुल 20 सीट पर टोटल दो सौ 23 उम्मीदवार मैदान में है। इसमें सबसे ज्यादा राजनांदगांव सीट से 29 प्रत्याशी मैदान में है। चित्रकोट, दंतेवाड़ा सीट से सात-सात प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव में  Bhilai Steel Plant की नई प्रमोशन पॉलिसी का छाया मुद्दा, कर्मियों में निराशा, वोट की आशा

इसी तरह से बस्तर जिले की बस्तर विधानसभा सीट से आठ प्रत्याशी ताल ठोक रहे है। वहीं बस्तर और दुर्ग संभाग की उन 20 सीट का आप ब्यौरा जानें जहां पहले चरण में सात नवंबर को वोटिंग होनी है।

चित्रकोट और दंतेवाड़ा में सबसे कम प्रत्याशी

राजनांदगांव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में है। यहां कुल 29 उम्मीदवार दमखम दिखा रहे है। कबीरधाम जिले की कवर्धा सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट और कबीरधाम जिले की पंडरिया सीट से 14-14 प्रत्याशी मैदान में है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बस्तर और दुर्ग की 10 सीट पर सिर्फ दोपहर तक वोटिंग, बाकी 10 सीट पर शाम तक पड़ेंगे वोट

इसी तरह से कांकेर जिले की अंतागढ़ सीट से 13 उम्मीदवार दमखम दिखा रहे है। राजनांदगांव जिले की डोंगरगांव सीट से 12 कैंडिडेट मैदान में है। बस्तर की जगदलपुर सीट और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की खैरागढ़ सीट से 11-11 उम्मीदवार ताल ठोक रहे है।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव के आंखों से टपका आंसू, भिलाई में लहलहाई Sympathy की फसल

राजनांदगांव जिले की डोंगरगढ़ सीट, जिले की ही खुज्जी सीट और कोंडागांव जिले की केशकाल सीट से 10-10 प्रत्याशी मैदान में टिके हुए है। कांकेर सीट, नारायणपुर सीट और मोहला-मानपुर विधानसभा सीट से नौ-नौ प्रत्याशी मैदान में है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: 40 लाख वोटर्स, सवा दो सौ उम्मीदवारों का चुनेंगे भाग्य, जानिए कल कहां डाले जाएंगे वोट

सुकमा जिले की कोंटा सीट, बीजापुर सीट, बस्तर सीट, कोंडागांव सीट से आठ-आठ प्रत्याशी मैदान में है। जबकि दंतेवाड़ा सीट और बस्तर की चित्रकोट सीट से सबसे कम सात-सात उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे है।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र और दिया आशीर्वाद