CG Election 2023: पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा नामांकन पत्र, दूसरे दिन खुलने जा रहा खाता

  • छत्तीसगढ़ में 2 फेस में चुनाव होना है। जिन 20 सीटों पर पहले फेस में चुनाव होगा। वहां 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाने का शेड्यूल जारी किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका है। पहले चरण में प्रदेश की जिन 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है, वहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट वायरल, अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव और मंत्री का कटा टिकट…!

पहले दिन यानी शुक्रवार देर रात तक जारी रिपोर्ट के अनुसार किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। आम निर्वाचन के पहले चरण के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया भी आरंभ हो चुका है। निर्वाचन आयोग की मानें तो छत्तीसगढ़ में प्रथम दिवस शुक्रवार को 20 विधानसभा सीट के लिए किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: खबरदार…! अगर, किसी सियासी पार्टी ने इस्तेमाल किया ये…

आयोग की मानें तो छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 सीट पर चुनाव होगा। साथ ही दुर्ग संभाग के चार जिलों में स्थित आठ विधानसभाओं में चुनाव होगा। इसमें राजनांदगांव, कबीरधाम,  खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों की आठ सीटें शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  सीजी चुनाव 2023: भाजपा से 3 सांसद, दो-दो IAS, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एक्स CM, केन्द्रीय मंत्री, पद्मश्री और 13 पूर्व मंत्री मैदान में

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2 फेस में चुनाव होना है। जिन 20 सीटों पर पहले फेस में चुनाव होगा। वहां 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाने का शेड्यूल जारी किया गया है। साथ ही 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जिसके उपरांत उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस लें सकते है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: धारा 144 लागू, बंदूक, राइफल, भाला, बल्लम, बरछा लेकर निकले सड़क पर तो उठा ले जाएगी पुलिस

सात नवंबर को यहां होना है चुनाव

प्रदेश में सात और 17 नवंबर को दो चरण में चुनाव होना है। दोनों ही चरणों के वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। प्रथम चरण में बस्तर संभाग में स्थित सात जिलों की 12 सीट पर चुनाव होने है। इसमें कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, कांकेर, बस्तर, अंतागढ़, कोंडागांव, नारायणपुर,  केशकाल और भानुप्रतापपुर सीटें शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NEWS: श्रम मंत्रालय हरकत में, बाहरी NJCS नेताओं पर लटकी तलवार, TA-DA खतरे में

वहीं दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर चुनाव होगा। इसमें मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी। जबकि 17 नवंबर को दुर्ग संभाग की शेष सीटों के साथ ही रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की सीटों पर चुनाव होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant से बड़ी खबर: कब्जेदारों को उखाड़ फेंकने की मुहिम शुरू, पढ़िए LIVE खबर