- दुर्ग शहर, भिलाईनगर, दुर्ग ग्रामीण,पाटन, अहिवारा, वैशालीनगर से पार्टी के प्रत्याशियों के चेहरे अब साफ। चुनावी मैदान तैया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) की आचार संहिता लगते ही सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। दुर्ग जिले की 5 सीटों के प्रत्याशियों का नाम घोषित हो गया है।
भिलाई नगर सीट (Bhilai Nagar Seat) से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय (Former Assembly Speaker Prem Prakash Pandey) को एक बार फिर टिकट दिया गया है। पिछले चुनाव में करीब 2800 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) से हार गए थे। वहीं, पाटन सीट से सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है।
भाजपा की सूची के मुताबिक दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर को टिकट दिया गया है। जिला महामंत्री ललित चंद्राकर संघ में काफी सक्रिय हैं। इसी तरह तरह दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव को टिकट दिया गया है। आरएसएस के कोटे से आए हैं। आरएसएस के प्रांत संघ संचालक बिसरा राम यादव के बेटे हैं।
वहीं, वैशालीनगर सीट से पार्षद रिकेश सेन को टिकट दिया गया है। रिकेश सेन काफी सुर्खियों में रहते हैं। विधायक विद्यारत्न भसीन (MLA Vidyaratna Bhasin) के निधन के बाद यहां मजबूत प्रत्याशी की तलाश थी। चैंबर आफ कॉमर्स (Chamber of Commerce) महासचिव अजय भसीन टिकट मांग रहे थे। लेकिन, पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया है। दूसरी ओ आरक्षित सीट अहिवारा के पूर्व विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा को पार्टी ने टिकट दिया है। 78 वर्षीय कोरसेवाड़ा को टिकट दिए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी है।
शादी के लिए तलाश रहे पार्टनर तो आइए यहां, Bhilai में इस समाज का होने जा रहा परिचय सम्मेलन, पढ़ें
इधर-प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Minister Premprakash Pandey) को भिलाई नगर विधानसभा सीट (Bhilai Nagar assembly seat) से प्रत्याशी घोषित किये जाने के पश्चात उनके भिलाई आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जएगा। संगम चौक, जोन -3 तेलघानी नाका, श्रीराम चौक, गुरूद्वारा चौक, विश्वनाथ होटल, बीएसएनएल सेक्टर -2 चौक, सेक्टर -4 चौक, 7 मिलियन चौक, बेरोजगार चौक (सिविक सेंटर), ग्लोब चौक, स्टील क्लब चौक पर स्वागत की तैयारी है।