- भिलाई में अंधेरा छाया हुआ है। बारिश हो रही है। बीच-बीच में बादल के गरजने की आवाज सुनी जा रही है। जनजीवन अस्त-व्यस्त।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले लिया है। मौसम विभाग (weather department) का अनुमान सही साबित हुआ। रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह भी तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। जलभराव से लोग परेशान हो गए। दोपहर 1 बजे तक धूप निकली। कुछ समय बीता और 3 बजे से जमकर बादल गरजना शुरू हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : हाउस लीज: BSP OA के प्रयासों से 378 लीजधारकों को मिला लीज डीड रजिस्ट्रेशन का तोहफा
गरज-चमक के साथ बारिश (Raining) होती रही। थोड़ी-थोड़ी देर पर बादल गरजता रहा। भिलाई में अंधेरा छाया हुआ है। बारिश हो रही है। बीच-बीच में बादल के गरजने की आवाज ऐसी, मानो बादल ही फट गया। कहीं धमाका हो रहा हो।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम हो रही तैयार, आप भी आइए ट्रायल में
बारिश की वजह से नीचली बस्तियों में पानी भरा हुआ है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से लेकर टाउनशिप (Township) तक बारिश का असर दिख रहा है। जगह-जगह घरों में सीपेज की समस्या बढ़ गई है। वहीं, प्लांट में भी कई विभागों में पानी टपक रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई शहर की स्ट्रीट लाइट नहीं सुधरी तो ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना
सुबह दो घंटे तक लगातार बारिश होने की वजह से आकाश गंगा मार्केट (Akash Ganga Market) में जलभराव हो गया। दुकानों में पानी घुस गया। दुकानों में रखे सामान खराब हो गए। दुकानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई।
राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बीती रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में भी भारी बारिश हो रही। वहीं मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों की जान जोखिम में, कोई ज़रा इस सड़क पर दे ध्यान