Chamber Gaurav Divas 2025: व्यापारियों ने दिलाई पहचान, चेंबर ऑफ कॉमर्स करेगा 50 का सम्मान, वित्त मंत्री ओपी चौधरी बढ़ाएंगे मान

Chamber Gaurav Divas 2025 Chamber of Commerce to Honour 50 Businessmen, Teachers police, Finance Minister OP Chaudhary to Enhance the Honour
  • भिलाई में 19 दिसंबर को होगा ऐतिहासिक “चेम्बर गौरव दिवस” आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के व्यापारियों के लिए अच्छी खबर है। उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। बैकुंठधाम स्थित चैंबर कार्यालय में सोमवार शाम को पदाधिकारियों की बैठक हुई। व्यापारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। चैंबर के महामंत्री अजय भसीन, चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने मीटिंग लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

बता दें कि 10 उद्योग क्षेत्र, 10 कारोबारियों, 10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा शौय सम्मान के तहत पुलिस, फौज के जवानों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं शिक्षक सम्मान स्कूल और कॉलेजों के 10 शिक्षकों को दिया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल होंगे। 19 दिसंबर शुक्रवार को यह कार्यक्रम दिन में 12 बजे सीए बिल्डिंग सिविक सेंटर में आयोजित है। इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम चार सत्रों में होगा, जिसमें व्यापार, उद्योग, युवा, महिला उद्यमिता और नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और प्रस्तुतियाँ होंगी। इस संबंध में आज चेम्बर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।

चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा और चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने बताया कि कार्यक्रम में उद्यमियों-व्यापारियों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। युवाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए कार्यक्रम के दौरान विशेष सत्र का आयोजन होगा, जिसमें वे सवाल‑जवाब कर सकेंगे।

इस सत्र को चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अन्य सत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ने के साथ ही सफल महिला उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा।

उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने बताया कि तीसरे सत्र में उद्यमियों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें उद्योगों और एमएमएमई से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र नेमा, सीए राजेश, विकास जायसवाल और कुल्दोप लालवानी ने बताया कि तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।

इस अवसर पर युवा उद्यमियों और उद्योग जगत के उल्लेखनीय व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर, भिलाई में होगा।

आज इस बैठक में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, चेयरमैन दिनकर बासुदेव,अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी, भूपेंद्र नेमा, शंकर सचदेव,विय मिश्र, विशाल छाबड़ा, महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे,विकास जायसवाल,सरोजनी पाणिग्रही,सविता शर्मा, टीना सातपुते, रश्मि वर्मा, सुनीता सोनी, माधुरी परासर, कुलदीप लालवानी, चिन्ना राव, भोलानाथ सेठ, शिवराज शर्मा, सुनील मिश्रा, विकास पांचाल, विजय मिश्रा, निरंकार सिंह उपस्थित थे।

इधर-एक देश-एक चुनाव का संकल्प लेंगे व्यापारी

भिलाई। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं विकासोन्मुख बनाने के उद्देश्य से “एक देश-एक चुनाव” विषय पर एक विशेष जागरूकता एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर “एक देश–एक चुनाव” की अवधारणा पर प्रकाश डाला जाएगा। इससे बार-बार होने वाले चुनावों से उत्पन्न आर्थिक बोझ, प्रशासनिक बाधाएं एवं व्यापारिक अनिश्चितता में कमी आएगी। साथ ही विकास कार्यों को गति मिलेगी और नीति-निर्माण अधिक प्रभावी होगा। इन धारणाओं पर संकल्प लिया जाएगा कि एक देश एक चुनाव होना चाहिए।

अजय भसीन ने जानकारी दी कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस तरह के राष्ट्रीय विचारों में उनकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आज इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एक बैठक का आयोजन चेम्बर कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, रितेश अग्रवाल, प्रेम रतन गहलोत, संतोष गेहानी, शिवराज शर्मा, सुनील मिश्रा, निरंकार सिंह व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।