Chhattisgarh Assembly Election 2023: मो.अकबर के इलाके में सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कही बड़ी बात, ’60 साल में बाबर को पूजा’

  • कवर्धा और लोरमी पहुंचे BJP के फायरब्रांड नेता हेमंत।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजते ही राजनैतिक पारा चढ़ चुका है। यहां लगातार कांग्रेस, भाजपा के साथ ही अन्य दलों, प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार और प्रसार करने बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Bonus: कर्मचारियों के खाते में आया 1 लाख 32500, घर-परिवार में छाई खुशियां

इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता, स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री (CM)  हेमंत बिस्वा सरमा पहुंचे। वे यहाँ छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता और प्रदेश के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के इलाके कवर्धा पहुंचे। साथ ही यहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी विजय शर्मा के फेवर में प्रचार किया। भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। कांग्रेस पर हमलावर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे संग पढ़िए 53 प्रत्याशियों के नाम

हेमंत बिस्वा सरमा मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र भी गए, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर के सांसद और लोरमी प्रत्याशी अरुण साव के लिए प्रचार किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Dispute: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी प्लांट में एक साथ हड़ताल के लिए हो रही वोटिंग

छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश में कांग्रेस सरकार मोहब्बत की राजनीति करने की बात करती है, उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते है कि शराब की दुकान खोलकर कैसे महोब्बत की राजनीति होती है?

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: दिनभर चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, दिल्ली में इन 30 नाम पर लगी मुहर, किसी पल आ सकती हैं लिस्ट

उन्होंने कहा कि यहां जब शासन में भाजपा थी तब खूब विकास हुआ था। अभी केंद्र से भाजपा सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आशियाना देने से लेकर हर क्षेत्र में भाजपा ने काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के भयावह महामारी में केंद्र सरकार ने वैक्सीन बनवाया, जिसकी खुराक सभी को मिली है। उन्होंने पूछा कि ये वास्तविक मोहब्बत है।

ये खबर भी पढ़ें : आचार संहिता का उल्लंघन: अहिवारा से BJP प्रत्याशी कोर्सेवाड़ा और Bhilai चरौदा के कांग्रेसी मेयर निर्मल कोसरे पर एक्शन

60 साल करते रहे बाबर की पूजा

बड़े आक्रमक अंदाज़ में भाजपा नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि ‘हमने कहा था कि सत्ता में आते ही हम प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाएंगे’। आज केंद्र में भाजपा की सरकार है और मंदिर बन रहा है। जनवरी 2024 में भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में पूर्ण हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर अब तक प्रत्याशी फाइनल नहीं, जानें बड़ी वजह

शर्मा ने कहा कि 60 साल सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के लिए कुछ भी काम नहीं किया। 60 साल की अवधि में कांग्रेस बाबर की पूजा करते रही।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: कांग्रेस के 30-40 प्रत्याशियों का नाम आज होगा तय, कटेगा विधायकों का टिकट,  CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव दिल्ली जाने से पहले बोल गए ये…

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण है बड़ा मुद्दा

CM शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरीके से धर्मांतरण और लव जिहाद हो रहा है ये एक बेहद गंभीर विषय हैं। उन्होंने कहा कि हम इस विषय पर छत्तीसगढ़ के वासियों को आगाह करना चाहते हैं, क्योंकि इस सामाजिक विष को मैं असम में फेस कर चुका हूं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: बस्तर संभाग की एकमात्र सामान्य सीट पर अब तक प्रत्याशी फाइनल नहीं, जानें बड़ी वजह

भूपेश बघेल को बताया प्रदूषण

CM हेमंत ने कहा कि सोनिया गांधी को इटली चले जाना चाहिए। वो बुजुर्ग नेता है। उन्हें दिल्ली में दिक्कत होती होगी, क्योंकि वाला केजरीवाल प्रदूषण करके रखे है। उन्होंने कहा कि कई तरह के प्रदूषण है। साथ ही कहा भूपेश बघेल की एल तरह के प्रदूषण ही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: NJCS नेताओं को दिल्ली में रुकने से मना, दोबारा नहीं होगी मीटिंग, प्रबंधन का आखिरी ऑफर 23 हजार, खाते में आ सकता है एडवांस