- छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग नगरीय निकायों के आठ पार्षद के रिक्त पद के लिए उप चुनाव कराए जा रहे है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के आठ नगरीय निकायों में चुनावी प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए मंगलवार सुबह से ही वोटर्स मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। सभी जगह चुनाव शाम पांच बजे तक चलेगा। कुछेक निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
दरअसल पूरे छत्तीसगढ़ में बीते करीब 36 घंटों से कही मूसलाधार तो कही झमाझम बारिश हो रही है। बावजूद इसके मतदाताओं का मतदान केन्द्र पहुंचने का क्रम जारी है। नौकरीपेशा लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग से लेकर महिलाएं भी मतदान केंद्र में पहुंच रही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के आठ नगरीय निकाय के कुल आठ रिक्त पार्षद पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह आठ बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वहीं 30 जून को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग नगरीय निकायों के आठ पार्षद के रिक्त पद के लिए उप चुनाव कराए जा रहे है। कुल आठ रिक्त पार्षद पद के लिए 18 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है। इसमें जांजगीर-चांपा जिले की चांपा नगर पालिका परिषद का वार्ड 24, रायपुर जिले की खरोरा नगर पंचायत के वार्ड 13, महासमुंद जिले की नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड पांच में मतदान हो रहा।
दुर्ग में नगर निगम के वार्ड 42, दुर्ग जिले में ही अहिवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड 14, बेमेतरा नगर पालिका परिषद के वार्ड छह, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्ड छह और बस्तर स्थित कोंडागांव जिले की नगर पालिका कोंडागांव के वार्ड 18 में उप चुनाव के तहत वोटिंग चल रही है। 30 जून को क्षेत्रीय स्तर पर सुबह नौ बजे से काउंटिंग की शुरू कर दी जाएगी और शुक्रवार को ही प्रत्याशियों को मिले वोटिंग की स्थिति साफ हो जाएगी।