- 31 अक्टूबर को मानव संसाधन विकास केन्द्र में रन फॉर वोट के आयोजन के दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता सेल्फी ले चुके।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने मतदाता जागरुकता अभियान के विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इसके तहत इस्पात नगरी भिलाई में, इस्पात भवन, संयंत्र परिसर में संयंत्र भवन, सिविक सेंटर में नेहरू आर्ट गैलरी के समक्ष सेल्फी पाइंट बनाई गई है। यह सेल्फी पाइंट लोगों के लिए आकर्षण और सेल्फी लेने का केन्द्र बन गया है।
AITUC Foundation Day: 103 साल के संघर्षों को बोकारो में किया याद, पढ़िए क्या रहा खास
बुधवार को नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास, एसडीएम दुर्ग जागेश्वर कौशल, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरुप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी ने कला मंदिर स्थित सेल्फी पाइंट में बड़े रोचकता से सेल्फी ली।
वाराणसी कैंट स्टेशन पर हो रहा काम, इन ट्रेनों का बदला रूट, हटिया-पुणे ट्रेन की सौगात
इसी तरह 31 अक्टूबर को मानव संसाधन विकास केन्द्र में रन फॉर वोट के आयोजन के दौरान संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाक्टर प्रमोद बिनायके, डाक्टर कौशलेन्द्र ठाकुर, डाक्टर राजीव पाल सहित अनेक अधिकारियों ने सेल्फी का आनंद उठाया था।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उन्हें विभिन्न माध्यमों से बार-बार जानकारी प्रदान की जा रही है कि 17 नवम्बर को सभी को अपने मतों का उपयोग करना है। सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे देश के विकास में अपना योगदान दें।
मतदाताओं को समर्पित सेल्फी प्वाइंट, जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की जिम्मेदारी व चुनाव प्रक्रिया में उनकी समावेशिता को प्रदर्शित करने व प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है।