मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया कर अपनी शुभकामनाएं दी। भिलाई स्टील प्लांट की ओर से खेल और खिलाड़ियों को हमेशा अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सब जूनियर एवं जूनियर छत्तीसगढ़ राज्य तैराकी प्रतियोगिता में भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने कामयाबी हासिल की है। दा दिवसीय प्रतियोगिता 23 डीपीएस भिलाई में खेली गई। रविवार को समापन हुआ। भिलाई स्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक प्रशासन पवन कुमार के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 18 जिलों के ढाई सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। 103 इवेंट बॉयज और गर्ल्स दोनों वर्गों में खेला गया, जिसमें सब जूनियर में भिलाई इस्पात संयंत्र आल चैंपियन रहा। जूनियर वर्ग में ऑल चैंपियन बिलासपुर कारपोरेशन ने प्रतियोगिता पर अपना कब्जा किया।
ये खबर भी पढ़ें:Bhupesh Baghel सरकार गिराने की कोशिश, छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिरा अविश्वास प्रस्ताव

मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया कर अपनी शुभकामनाएं दी। भिलाई स्टील प्लांट की ओर से खेल और खिलाड़ियों को हमेशा अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही।
उक्त समारोह में छत्तीसगढ़ स्विमिंग संघ के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, महासचिव सहीराम जाखड़, उपाध्यक्ष बंसी अग्रवाल, एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान, संघ के कोषाध्यक्ष परमिंदर सिंह, संघ के उपाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, हेमंत सिंह परिहार, उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद गुर्जर तथा बच्चों के अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें:Breaking News : मास्टर ऑपरेटर की भिलाई स्टील प्लांट में मिली लाश, मचा हड़कंप