नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी छत्तीसगढ़, देखिए टीम में किसे मिली जगह

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ (Indian Ball Badminton Federation) और हरियाणा बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन (Haryana Ball Badminton Association) के द्वारा हरियाणा के रोहतक में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। बालक और बालिका वर्ग के इस टूर्नामेंट का आयोजन 25 सितंबर से 29 सितंबर तक रोहतक के आर्मी पब्लिक स्कूल में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

छत्तीसगढ़ स्टेट बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि 43वीं सब जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ प्रदेश की बालक और बालिका बॉल बैडमिंटन टीम का ऐलान किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम दुर्ग रेलवे जंक्शन से रोहतक के लिए रवाना हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

-इनका हुआ चयन

नेशनल चैंपियनशिप (National Championship) के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट बॉल बैडमिंटन सब जूनियर टीम में इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें बालक टीम में जयचंद (धमतरी), पुष्कर (धमतरी), डेमन कुमार (धमतरी), दीपक कोसरे (बस्तर), नरेश कश्यप (बस्तर), सुमित सिंह ठाकुर (कबीरधाम), किशन आयुष यादव (बिलासपुर), भारत नायक (दुर्ग) और धलेंद्र कुमार यादव (महासमुंद) का चयन किया गया है। जबकि टीम में कोच की भूमिका में सूरज नायक और टीम मैनेजर के तौर पर भोज राज का सलेक्शन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

जबकि इसी नेशनल चैंपियनशिप (National Championship) में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ बालिका टीम में उर्मिला बघेल (बस्तर), रागिनी नाग (बस्तर), वसुंधरा कश्यप (बस्तर), तेजस्वानी (धमतरी), चेतना (धमतरी), तृप्ति ठाकुर (कबीरधाम), आकांक्षा ध्रुव (बिलासपुर), अदिति गावेल (रायगढ़), गीतांजलि साहू (महासमुंद) और मिली मुखर्जी (दुर्ग) का चयन किया गया है। टीम में कोच के तौर पर रमेश सिंह (बस्तर) और टीम मैनेजर की भूमिका में पूनम निषाद (बस्तर) का चयन किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान