Suchnaji

Chief Minister Bhupesh Baghel Birthday: युवाओं को बीपीओ का तोहफा, 500 को मिलेगा रोजगार, 100 को थमाया जॉब लेटर

Chief Minister Bhupesh Baghel Birthday: युवाओं को बीपीओ का तोहफा, 500 को मिलेगा रोजगार, 100 को थमाया जॉब लेटर
  • छत्तीसगढ़ के युवा कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसायों से जुड़ेंगे।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने अपने जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बीपीओ सेंटर का तोहफा दिया। कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग (Multilevel Parking) के पांचवे और छठवें माले पर बने इस बीपीओ सेंटर (BPO Center) का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। उन्होंने यहां बीपीओ सेंटर (BPO Center) में काम करने के लिए एक सौ युवाओं को जॉब लेटर भी दिए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: सहायक शिक्षक पद पर ऑनलाइन काउंसिलिंग 23 से 30 अगस्त तक, बीएड वालों को मौका नहीं

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस बीपीओ सेंटर की स्थापना लगभग दस करोड़ रूपये की लागत से की गई है। मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप इस बी.पी.ओ. सेंटर (BPO Center) के शुरू हो जाने से अब रायपुर के युवाओं को उन्नत व आधुनिक सुविधाओं के जरिए रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। इस बी.पी.ओ. सेंटर के जरिए छत्तीसगढ़ के युवा कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसायों से जुड़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: भिलाई नगर सीट पर तेलुगू फैक्टर आया, BSP कर्मचारी एस रवि ने कांग्रेस से मांगा टिकट

बीपीओ सेंटर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लम्बे समय से ऐसे आधुनिक बी.पी.ओ. सेंटर (BPO Center) की जरूरत महसूस हो रही थी, जहां काम करते हुए कम लागत पर बेरोजगार व कॉलेज में पढ़ रहें युवाओं को पूरी दुनियां से जुड़कर अपने कौशल बढ़ाने का समुचित अवसर मिले।

ये खबर भी पढ़ें : चार माह से लापता साक्षी ठाकुर का कोई सुराग नहीं, पिता ने सीएम-गृहमंत्री से लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे बीपीओ आधारित हाइटेक कॉल सेंटर (Hi-tech Call Center) की आवश्यकता शहर में महसूस की जा रही थी। रायपुर में इस तरह के कॉल सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को इंदौर, बैंगलुरू जैसे अन्य महानगरों में जाकर रोजगार के अवसर तलाशने पड़ते थे।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL BSP के C&IT, टेलीकॉम, इंकॉस और ETL होने जा रहे मर्ज, बवाल तय

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में सीमित संसाधनों के कारण यहां कें युवा रोजगार से वंचित हो जाते थे। अब रायपुर में बीपीओ सेंटर खुल जाने से ऐसे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस सेंटर के मार्फत देश-विदेश की बड़ी कंपनियों और वाणिज्यिक सेवा संस्थानों से जुड़कर स्थानीय युवाओं की रोजगार और विकास में भागीदारी भी बढ़ेगी। इसके साथ ही नई तकनीकों के उपयोग से विभिन्न कंपनियों में संपर्क होने से युवाओं का संवाद कौशल भी बढ़ेगा, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : NLCIL ने परवनार नदी का मार्ग स्थायी रूप से बदला, बाढ़ से मिलेगी निजात

उल्लेखनीय है कि देश में अपने तरह का अनोखा मॉडल (Model) है, जिसमें सरकार एक सेतु बनकर सर्विस प्रोवाइडर्स को स्थानीय युवाओं को रोज़गार (Job) के लिए आमंत्रित कर रही है। इस बीपीओ सेंटर में पूरी अधोसंरचना सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। सर्विस प्रोवाइडर्स को भी राज्य सरकार ने आमंत्रित किया है और राज्य के युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया है। बीपीओ सेंटर में कार्यरत युवाओं को 15 से 18 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के खिलाड़ियों और कोच का DIC ने बढ़ाया हौसला, मिला पुरस्कार

500 युवाओं को रोजगार मिलेगा, आज 100 युवाओं को मिले जॉब लेटर

मुख्यमंत्री ने बीपीओ सेंटर (BPO Center) का उद्घाटन करते हुए यहां काम करने के लिए 100 युवाओं को जॉब लेटर (Job Letter) भी दिए। इस बीपीओ सेंटर (BPO Center) में छत्तीसगढ़ के 500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बीपीओ सेंटर (BPO Center) में काम करने के लिए लगभग एक हजार आवेदन मिले थे। तीन दिन की स्क्रिनिंग (Screening) प्रक्रिया के बाद इनमें से साढ़े छह सौ युवाओं को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Coal India News: राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की फ्री आवासीय कोचिंग कराएगा SECL

साक्षात्कार (Interview) के बाद 100 युवाओं का चयन बीपीओ में काम करने के लिए किया गया है। शेष चार सौ युवाओं का चयन भी आने वाले 10-15 दिनों में कर लिया जाएगा और एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें बीपीओ में नौकरी दे दी जाएगी। बीपीओ सेंटर (BPO Center) के लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली।

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मी के बेटे यश योगी ने सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीतकर भिलाई का नाम किया रौशन

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया (Dr. Shiv Dahriya), रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (Aijaz Dhebar ), छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा (Kuldeep Juneja), छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा (Gyanesh Sharma), नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे (Pramod Dubey) सहित पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल (Jitendra Agarwal) एवं आकाश तिवारी (Aakash Tiwari) भी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, बारी-बारी से सभी सम्मानित