
- 10 मार्च 1969 में सीआईएसएफ का गठन हुआ, जिसका उद्देश्य भारत के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, जो भारत के आर्थिक विकास के प्रहरी रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीआईएसएफ (CISF) के 56वें स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) बीएसपी भिलाई द्वारा सीआईएसएफ परेड ग्राउण्ड भिलाई सेक्टर-03 में किया गया। समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि व बीएसपी के सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।
प्रतिभा अग्रवाल, उप महानिरीक्षक, केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली, जिसके बाद सीआईएसएफ की 06 टुकडियों, जिसमें महिला कमाण्डों की टुकडी भी शामिल थी, ने शानदार मार्चपास्ट किया।
अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी सीआईएसएफ के साथियों तथा उनके परिवारों को इस गौरवमयी संगठन के 56वें स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि 10 मार्च 1969 में सीआईएसएफ का गठन हुआ, जिसका उद्देश्य भारत के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, जो भारत के आर्थिक विकास के प्रहरी रहे हैं।
भारत के तमाम क्रिटीकल इन्फ्रास्ट्रचर जैसे- एयरपोर्ट, सी-पोर्ट, परमाणु संयंत्र, अंतरिक्ष संस्थान एवं संसद भवन, भारत सरकार के महत्वपूर्ण भवन जैसे- नार्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक जो कि भारत की संप्रभुता के सूचक है एवं महारत्न एवं नवरत्न कंपनियों को सुरक्षित रखते है। इनकी सुरक्षा सीआईएसएफ के कुशल हाथों में है।
अनिर्बान दासगुप्ता ने यह भी बताया कि जब भी भारत की संप्रभुता पर किसी तरह का हमला हुआ है तो सीआईएसएफ को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जाती रही हैं। यह सीआईएसएफ के मेहनत, अनुभव एवं कार्यकुशलता को साबित करता है।
सीआईएसएफ ने भारत की एकता और अखण्डता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की सुरक्षा में तैनात सभी सीआईएसएफ के बल सदस्यों एवं अधिकारीगणों का श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने तहे दिल से धन्यवाद किया, जिनके दिन-रात अथक प्रयासों के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र भी उत्पादकता के नये-नये शिखर को छू रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती
साथ ही उन्होंने दुर्गापुर और इस्को इस्पात संयंत्र (IISCO Steel Plant) में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ देश के आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
अनिर्बान दासगुप्ता ने एक बार फिर सभी को सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दिया और यह कामना किया कि सीआईएसएफ अपनी सच्ची सेवा एवं सत्यनिष्ठा से यही उम्मीद बनाये रखेगी। उप महानिरीक्षक प्रतिभा अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि को एक स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
परेड कमाण्डर प्रिंस कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट तथा बेस्ट मार्चिंग कंटिजेन्ट के रूप में प्लाटून 1 के प्लाटून कमाण्डर उप निरीक्षक/कार्य अमित कुमार सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सीआईएसएफ के कमाण्डोज द्वारा रूम इन्टर्वेन्शन का डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें टेक्टिकल मूवमेंट करते हुए बन्धकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।