संयुक्त यूनियन BMS, INTUC, AITUC, HMS, CITU, LOIMU, AICCTU, Steel Workers Union के नेता भड़के हुए हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हड़ताल से पहले कर्मचारी और अधिकारी के बीच अब तलवार खींच गई है। 28 अक्टूबर 2024 के हड़ताल से पूर्व संयुक्त यूनियन का कहना है कि यह बात सामने आई है कि कई अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों को अनुचित एवं अवैधानिक आदेश दे रहे हैं।
पाली शुरू होने से दो घंटे पूर्व कर्मियों को कार्यस्थल पर बुलाने का आदेश जारी किया गया है। पाली समाप्ति के बाद भी कर्मियों को कार्यस्थल पर रोके रखने का अनुचित आदेश तथा कर्मियों को हड़ताल में शामिल नहीं होने का आदेश दिया जा रहा है, जो निश्चित रूप से गैर कानूनी है।
ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग
संयुक्त यूनियन का कहना है कि सभी अधिकारियों से अपील है कि इस तरह की कोई भी अनुचित एवं अवैधानिक आदेश ना दें। अन्यथा संयुक्त यूनियनों की ओर से ऐसे अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त यूनियन BMS, INTUC, AITUC, HMS, CITU, LOIMU, AICCTU, Steel Workers Union के नेता भड़के हुए हैं। अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर आकर कर्मियों को ना तो कोई आदेश देंगे और ना ही किसी तरह का कोई दबाव बनाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21,000 करने और 3000 रुपए न्यूनतम पेंशन पर अब ये बात आई
किसी भी अधिकारी द्वारा यदि अपने दायरे से बाहर जाकर कोई कार्य किया जाता है तो उन पर संयुक्त यूनियनों की ओर से उचित कार्यवाही की जाएगी।