CM भूपेश बघेल ने दी 3 करोड़ के इंडोर स्टेडियम और बीपीओ सेंटर की सौगात, 500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

  • भिलाई को आगामी दिनों में आईटी सेक्टर के रूप में पहचान मिलेगी।  हार्डवेयर से जुड़ी जानकारी भी बीपीओ कॉल सेंटर में दी जाएगी। यह आईटी सेक्टर में भिलाई के बढ़ते कदम हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के हाथों से आज नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया गया।  उसी के साथ ही खुर्सीपार आईटीआई के पास बने बीपीओ सेंटर का भी लोकार्पण सीएम ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया हड़ताल: पुराने वेज एग्रीमेंट से आएगा अक्टूबर का वेतन, 5 से 7 अक्टूबर तक कोयला उत्पादन रहेगा ठप, पांचों यूनियन ने फिर भरा दम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)  ने फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। विधायक देवेंद्र यादव ने  युवाओं को रोजगार देने के शुरू किए गए बीपीओ सेंटर का लोकार्पण के लिए सीएम का आभार जताया। साथ ही  3 करोड़ की लागत से खुर्सीपार में इंडोर स्टेडियम बनाया गया है। जहां कई तरह के खेल सुविधा डेवलप किया गया है। इसके लिए भी आभार जताया।

ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार हत्या कांड: एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम, जमकर हंगामा, पुलिस के आगे फेंकी चूड़ियां

विधायक ने बताया कि इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) में बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) बनाया गया है। उसमें 2 नग वुडन फ्लोरिंग (Wooden Flooring) है। टेबल टेनिस (Table Tenis) के तीन कोर्ट है। कैरम रूम बनाएं गए है। 3 बोर्ड शतरंज और एक हॉल भी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में 6 करोड़ 90 लाख की गारमेंट फैक्ट्री की कमान महिलाओं के हाथ, सीएम बघेल ने दिखाई झंडी

युवाओ को मिलेगा लाभ, आईटी सेक्टर में नया कदम

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) ने बताया कि बीपीओ कॉल सेंटर खुलने से हजारों बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार मिल सकेगा। बीपीओ कॉल सेंटर (BPO Call Center) में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) और महापौर नीरज पाल (Mayor Neeraj Pal) ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां सॉफ्टवेयर विकसित करती हैं। उन्हें ऐसे सेंटरों की आवश्यकता होती है। इसे ध्यान रखकर ही बीपीओ सेंटर खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक भिलाई में बढ़ी गुटबाजी, अब देख लेने की बारी, पढ़िए टाउनशिप व रेल मिल का विवाद

इससे भिलाई (Bhilai) को आगामी दिनों में आईटी सेक्टर (IT Sector) के रूप में पहचान मिलेगी।  हार्डवेयर (Hardware) से जुड़ी जानकारी भी बीपीओ कॉल सेंटर (BPO Call Center) में दी जाएगी। यह आईटी सेक्टर में भिलाई के बढ़ते कदम हैं। आगामी दिनों में आईटी से जुड़े कई बड़े काम प्रस्तावित किए जाने हैं। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स को जोड़कर काम किया जाना तय किया गया है। हमारी तैयारी लगातार जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रेच्युटी की सीमा अब 5 लाख, टर्म इंश्योरेंस कवर 10 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख