ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम ने इस कार्य क्रियांवन में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया।
सूचनाजी न्यूज, पश्चिम बंगाल। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-ईसीएल केंद्रीकृत वेतन भुगतान करने वाली कोल इंडिया लिमिटेउ-सीआईएल की पहली सहायक कंपनी बन गई है। कोल इंडिया लिमिटेड से वेतन की प्रक्रिया को केंद्रीकृत करने व वित्तीय वर्ष 2023-24 से वेतन का केंद्रीकृत भुगतान एवं अप्रैल माह 2023 की 2 तारीख को वेतन भुगतान करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में निदेशक(वित्त), ईसीएल के सक्षम मार्गदर्शन में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोल इंडिया लिमिटेड के इतिहास में इसे पूरा करने वाली पहली अनुषंगी कंपनी बन गई है।
इस तथ्य के बावजूद कि 30 अप्रैल और 1 मई को कार्यालय अवकाश था, ईसीएल ने 2 मई 2023 को केंद्रीकृत प्रसंस्करण और भुगतान को संसाधित करने एवं अंतिम रूम देने में सफलता प्राप्त की। यह कठिन कार्य सभी क्षेत्रों और मुख्यालय के कार्मिक विभाग, प्रणाली विभाग एवं वित्त विभाग के अथक प्रयासों और सहयोग से ही संभव हो सका।
इस उपलब्धि पर ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम ने इस कार्य क्रियांवन में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया और उन्होंने इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके समर्पण और अथक प्रयासों के लिए सराहा। इस मौके पर उन्होंने यह भी दोहराया, कि ईसीएल भविष्य में भी इस उपलब्धि को क्रमश: बनाये रखेगी।