Coal News: नवंबर में कोयला प्रोडक्शन 37% और डिस्पैच 55% बढ़ा

  • नवंबर में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से अब तक का सबसे अधिक कोयला डिस्पैच। उत्पादन और डिस्पैच में क्रमशः  37 प्रतिशत और 55 प्रतिशत की वृद्धि।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। नवंबर 2023 के दौरान कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर 2022 के 8.74 मीट्रिक टन की तुलना में 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11.94 मिलियन टन (एमटी) पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें : त्यागमूर्ति माता रमाई फिल्म: डाक्टर अम्बेडकर ने पिता से मांगी नौकरी की अनुमति, परिवार भावुक, फिल्म में SAIL के डाक्टर उदय और नत्था भी

वहीं, नवंबर 2023 के दौरान कैप्टिव/वाणिज्यिक कोयला खदानों से कोयला डिस्पैच पिछले वर्ष के 8.36 मीट्रिक टन की तुलना में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12.92 मीट्रिक टन हुआ। नवंबर 2023 में ऐसी खदानों से औसत दैनिक कोयला डिस्पैच प्रति दिन 4.3 लाख टन के साथ अब तक का सर्वाधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से कोयला उत्पादन और डिस्पैच में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। 1 अप्रैल, 2023 से 30 नवंबर, 2023 की अवधि के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन लगभग 83.90 मीट्रिक टन था, जबकि कुल कोयला डिस्पैच 89.67 मीट्रिक टन था, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 24 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

 ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

कोयला उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि गैर-विनियमित सेक्टर और वाणिज्यिक कोयला खदानों (Non-regulated sector and commercial coal mines) से हुई, जिसमें क्रमशः 101 प्रतिशत और 98 प्रतिशत की बढोतरी हुई।

लक्षित कोयला उत्पादन और डिस्पैच अर्जित करने के लिए मंत्रालय प्रतिबद्ध है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सर्वे पर बवाल: डराकर, धमकाकर जबरन भरवाया जा रहा सर्वे फॉर्म, कर्मचारियों का फॉर्म भर रहे अधिकारी