बधाई हो…! छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स को बड़ी राहत, अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, आदेश जारी

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की थी घोषणा। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bupesh Baghel) की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारियों (Officer-Employees ) का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) के वित्त विभाग ने इसके लिए गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन

सातवें वेतनमान (Seventh Pay Scale) में मूल पेंशन/परिवार पेंशन (Pension) के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ इसी जुलाई महीने (July Month) की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के पश्चात अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग जिले में बिना लाइसेंस चल रहा था नर्सिग होम, 4 अस्पतालों पर 20-20 हजार का जुर्माना

इसके साथ ही छठवें वेतनमान (Sixth Pay Scale) के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA पदाधिकारियों को लेकर रावघाट खदान क्यों पहुंचे SEFI चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, जानिए कारण

उल्लेखनीय है कि पेंशनर्स की महंगाई राहत के संबंध में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP & CG) दोनों राज्यों की स्वीकृति आवश्यक होती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: NMDC मुख्यालय हैदराबाद से जगदलपुर लाने और 27% आरक्षण पर CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को पत्र लिखकर खेला बड़ा दांव

इस संबंध में स्वीकृति जल्द प्रदान करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj SIngh Chauhan) को पत्र लिखा था। इसके बाद जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई। महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का अविलंब निर्णय लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Formula: पहले से 70 हजार, दूसरे से 94 हजार और तीसरे फॉर्मूले से 1 लाख 56 बन रहा बोनस