बधाई हो…! इसी महीने से मिलेगा 9% बढ़ा हुआ HRA

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा 9 प्रतिशत (9%) गृह भाड़ा भत्ता (House Rent Allowance) बढ़ाए जाने की घोषणा के परिपालन में वित्त विभाग छ.ग.शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। अब नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar Palik Nigam Bhilai) के आयुक्त रोहित व्यास ने निगम के कर्मचारियों को  गृह भाड़ा भत्ता (HRA) सातवां वेतनमान (Seventh Pay Scale) के बेसिक के 9 प्रतिशत के रूप में प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SECL बिलासपुर मुख्यालय से कार्मिकों की विदाई, सबने अपनी-अपनी यादें सुनाई

जारी आदेश के मुताबिक भिलाई निगम के अधिकारी कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत महंभाई भत्ता 25 प्रतिशत होने पर 9 प्रतिशत की दर से गृह भाड़ा भत्ता (HRA) तथा महंगाई भत्ता (DA)  50 प्रतिशत होने पर 10 प्रतिशत की दर से गृह भाड़ा भत्ता भुगतान किये जाने के लिए स्वीकृति प्रदान की है, जो  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अगस्त पेड सितंबर को  मिलने वाले वेतन में प्राप्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के 86 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की विदाई, गुजरी बातें याद आई

नगर पालिक निगम भिलाई (Nagar Palik Nigam Bhilai) के कर्मचारी संगठनों ने  मुख्यमंत्री छ.ग. शासन महापौर नीरज पाल एवं निगम प्रशासन  प्रति आभार व्यक्त किया है।