BSP के माइंस-राइट्स में ठेका मजदूरों को मिल रहा रात्रि भत्ता, भिलाई स्टील प्लांट में नहीं…

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दासगुप्ता के नाम से महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने ठेका मजदूरों को नाइट शिफ्ट एलाउंस देने की मांग उठा दी है। कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 4 में हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत 17500 ठेका श्रमिकों के कल्याण एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए चर्चा की गई।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Township: कब्जे के खिलाफ हजारों अधिकारी-कर्मचारी उतरे सड़क पर, नारेबाजी और आक्रोश से दिया सियासी उलटफेर का संकेत

AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को संगठित करने एवं सदस्यता को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। उपाध्यक्ष सीपी वर्मा ने कहा कि बीएसपी के विभिन्न विभाग ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन एवं सीसीडी, सिंटरिंग प्लांट दो एवं तीन, एसएमएस-2, एसएमएस-3, प्लेट मिल, यूआरएम, बीआरएम, ओएचपी में अधिकांश कार्य, उत्पादन एवं रखरखाव मशीनों का प्रचालन एवं आउट सोर्स के अंतर्गत पूरा मशीनों, पुलपिट, क्रेन एवं इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों को चाहिए Electric कार, स्कूटर और बाइक के लिए एडवांस

AD DESCRIPTION

यह नियमित कर्मचारियों के सेवानिवृत्त एवं विस्तारीकरण के बाद मैनपॉवर की कमी के कारण आउट सोर्स कर दिया गया है। ठेका श्रमिक तीनों शिफ्ट में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संयंत्र के उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र उन्हें रात्रि भत्ता नहीं दे रहा है। सेल महारत्न कंपनी है बावजूद ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता नहीं मिलता।

बीएसपी के माइंस व राइट्स के ठेका श्रमिकों को मिलता है रात्रि भत्ता

बीएसपी के ही माइंस एवं राइट्स कंपनी द्वारा टीएनडी विभाग के लोको प्रचालन में कार्यरत ठेका श्रमिकों को 170 रुपया प्रति दिन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के माइंस राजहरा ,दल्ली, हिर्री एवं नंदनी माइंस में 90 रुपया प्रतिदिन के दर से रात्रि भत्ता दिया जाता है।

बीएसपी के निदेशक प्रभारी को रात्रि भत्ता को लेकर दिया गया ज्ञापन

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बन दासगुप्ता के नाम से महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस से लेकर मिल प्रचालन एवं रखरखाव में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी रात्रि भत्ता दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Chairman: बोकारो स्टील प्लांट के DIC अमरेंदु प्रकाश के पास है दूसरी बार भी चेयरमैन बनने का मौका, 2030 में रिटायरमेंट

ठेका मजदूरों को एकजुट करने पर जोर

इंटक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि बीएसपी के ठेका श्रमिकों की सुविधाओं एवं भत्ता में बढ़ोत्तरी के लिए हमें संगठित होकर सेल प्रबंधन से मांगों को पूरा करवाना है। अभी कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, वाटर सप्लाई, सिंटरिंग प्लांट 2-3 और ओएचपी में सदस्य संख्या बढ़कर 1500 हो गई है और इंटक यूनियन ठेका श्रमिकों के भत्तो एवं सुविधाओं के बढ़ोतरी के लिए कृत संकल्पित है।

इंटक ठेका यूनियन की बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में दीनानाथ सिंह सार्वा, सीपी वर्मा, एके विश्वास, सुरेश कुमार, मनोहर लाल, गुलाब दास, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, रिखी राम साहू, खुर्शीद कुरैशी, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, नारायण राठौर, दामन लाल, नवीन कुमार, जयकुमार, इंद्रमणि ज्ञानेश्वर, कोला राजू, अनिल कुमार एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!