- 13 विभिन्न एजेंसियों के तहत कार्यरत श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किए।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (एसएएस-1) में कार्यरत 20 ठेका श्रमिकों को आयोजित एक समारोह में त्वरित मान्यता योजना के तहत सम्मानित किया गया।
विभागीय सम्मलेन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) बी सुनील कार्था, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएँ) हीरालाल महापात्र तथा महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग), अबकाश बेहेरा ने 13 विभिन्न एजेंसियों के तहत कार्यरत श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन- संकार्य) संजय मेहरोत्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन- सीएलसी, टी, एम एवं पी), जी. आर. दास, अनुभाग प्रमुख एसएमएस-1 (मैकेनिकल) सी तिर्की, अनुभाग प्रमुख एसएमएस-1 (इलेक्ट्रिकल), पी नाथ, अनुभाग प्रमुख एसएमएस-1 (परिचालन), एस पटनायक, सहित विभाग के अन्य अधिकारी तथा संबंधित ठेकेदार एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अतिथियों ने ठेका श्रमिकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान अन्य श्रमिकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त श्रमिकों को अपने कार्य में उत्कृष्टता बनाए रखते हुए विभाग के विकास में योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि, श्रमिकों को विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समन्वय सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-1) अनत अनिकेत, द्वारा किया गया।












