बुद्ध की मूर्ति की अद्भुत संरचना करने वाले पार्षद को सेल एससी-एसटी पीएसयू ने किया सम्मानित

Councillor who made a wonderful structure of Buddhas statue was honored by SAIL SC ST PSU

पंचशील ध्वज और गमछा पहनकर उनका सम्मान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई शहर में छुपी प्रतिभा को जानकर सेल एससी-एसटी पीएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील रामटेके ने सम्मानित किया। जनसहयोग और भिलाई कलाकार के श्रमदान के द्वारा तैयार हुई तथागत भगवान बुद्ध की मूर्ति की अद्भुत संरचना करने वाले कांग्रेस के एमआइसी मेंबर और लक्ष्मी नगर वार्ड 10 के पार्षद चंद्रशेखर गवई द्वारा तैयार की गई मूर्ति के लिए उन्हें सम्मानित किया।

पंचशील ध्वज और गमछा पहनकर उनका सम्मान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गई। उन्होंने मांग की है कि ऐसे कलाकार को राज्य शासन और केंद्र शासन के द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्हें पुरस्कार और उनकी सेवाओं को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार को उनके हितार्थ कदम उठाना चाहिए, ताकि सलम एरिया में निवास कर रहे हैं।

ऐसे कलाकारों की ख्याति पूरे देश को राज्य को मालूम चले। उन्होंने उनकी कलाकृति की भिलाई शहर से निर्मित होकर मुंबई के द्वारा कोलंबो शहर की प्रतिष्ठा बनेगी।

इसको लेकर उन्होंने अपने अधीनस्थ समाजिक कलाकार चंद्रशेखर गवई का हौसला बढ़ाकर उन्हें सह सम्मानित किया। उज्जवल सुखद भविष्य की कामना की। सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से सुनील रामटेके, बलराम कोलते, दीनानाथ प्रसाद, आरके चौरे, समाजसेवी पुरी आदि मौजूद रहे।