Suchnaji

BSP कर्मचारी की पड़ी रही लाश, नौकरी पर हंगामा, आश्वासन पर हुआ पोस्टमार्टम

BSP कर्मचारी की पड़ी रही लाश, नौकरी पर हंगामा, आश्वासन पर हुआ पोस्टमार्टम
  • प्रबंधन ने यह भी साफ कर दिया है कि कर्मचारी के ड्यूटी जाने और ड्यूटी से घर आते समय एक घंटे तक की अवधि को ऑन ड्यूटी माना जाता है। इसलिए आश्रित को नियुक्ति मिलनी तय है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी के शव को रोक कर काफी हंगामा किया गया। नौकरी के लिए लिखित में आश्वासन की मांग को लेकर काफी देर तक शव को रोका गया। परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला था।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई में भारी हंगामा, विधायक का आरोप-मनीष संग 4 लोगों ने  कांग्रेसी पार्षद को पिटा, लाठीचार्ज, बीच बचाव में देवेंद्र चोटिल

प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया था कि नियमित कर्मचारी हैं, इसलिए आश्रित के जॉब को लेकर कोई समस्या नहीं है। ड्यूटी जाते समय सड़क हादसा हुआ है, नियम के तहत जॉब दिया जाएगा। इसके लिए पहले पोस्टमार्टम कराना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Vision स्टेटमेंट सर्वे  Bokaro और  Rourkela Steel Plant में अब लाइव

काफी जद्दोजहद के बाद सोमवार दोपहर में परिवार राजी हुआ और पोस्टमार्टम कराया गया। पंचनाम रविवार को ही कराया जा चुका था। पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए सभी लोग रवाना हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी पांडेयजी और 8 यूनियनों ने देवेंद्र के लिए किया फिल्डिंग, क्या 1993 दोहराएगा…

खुर्सीपार के रहने वाले आर. कोटेश्वर राव शनिवार को नाइट शिफ्ट ड्यूटी (Night Shift Duty) के लिए जा रहे थे। रोलिंग मिल गेट से पहले ही किसी ट्रक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से टक्कर मारा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  CITU ने कहा-प्रधानमंत्री से 39 माह का एरियर्स दिलाने की बात कहना चुनावी जुमला

रविवार सुबह यह खबर सबसे पहले सूचनाजी.कॉम ने प्रसारित की। इसके बाद से ही हंगामा शुरू हो गया था। मृतक के रिश्तेदार आंध्र प्रदेश से पहुंचने वाले थे, इसलिए रविवार को शव नहीं उठाया गया। इस बीच आश्रित की नियुक्ति को लेकर भी हंगामा शुरू हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  ESI योजना: थर्ड जेंडर समेत 18.88 लाख नए श्रमिकों का नाम दर्ज, आप भी उठाइए फायदा, फ्री में इलाज

साथी कर्मचारी की मौत के बाद पीड़ित परिवार के साथ यूनियन नेता भी सुपेला शासकीय अस्पताल स्थित मरच्यूरी पर डटे रहे। आइआर डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर रोहित हरित ने परिवार को समझाया। सारे सवालों का स्पष्ट रूप से ऑन कैमरा जवाब दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  वामपंथी पार्टियों व सीटू ने खोला पत्ता, कहा-भाजपा को परास्त करो, कांग्रेस को वोट दो

रोहित हरित ने परिवार से कहा-नियमित कर्मचारी हैं, इसलिए लेटर की जरूरत नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद इसकी रिपोर्ट पर कमेटी प्रक्रिया को आगे बढ़ाती है। इस बात पर सभी तैयार हो गए। पोस्टमार्टम कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP संयुक्त यूनियन ने देवेंद्र के लिए मांगा वोट, कहा-मोदी सरकार की नीतियों से अटका है वेज रिवीजन, एरियर, ग्रेच्युटी

प्रबंधन ने यह भी साफ कर दिया है कि कर्मचारी के ड्यूटी जाने और ड्यूटी से घर आते समय एक घंटे तक की अवधि को ऑन ड्यूटी (On Duty) माना जाता है। इसलिए आश्रित को नियुक्ति मिलनी तय है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL कर्मियों के हर शोषण का मौन समर्थन करते रहे बीजेपी के सांसद और पूर्व विधायक, 50 लाख से ज्यादा का नुकसान

मृतक के दो बेटे हैं। परिवार तय करेगा कि कौन सा बेटा जॉब में आएगा। वार्ता के दौरान सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी, इंटक यूनियन से उप महासचिव रमाशंकर सिंह, सचिव विंसेंट पटेरा, राकेश तिवारी, बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता उपस्थित है।

ये खबर भी पढ़ें :  बीएसपी के 20 हजार से अधिक ठेका मजदूर इन सीटों पर डालेंगे असर, इंटक ठेका यूनियन ने खेला दांव