भिलाई टाउनशिप की सफाई न होने से BAKS का महारत्न और ग्रेट प्लेस टू वर्क के तमगे पर कटाक्ष

Demand for cleaning of Bhilai Township, BAKS took a dig at the title of Maharatna and Great Place to Work
आवासीय क्षेत्र की बैकलाइन की पर्याप्त सफाई कराने का माँग किया है। पत्र की प्रतिलिपि, डायरेक्टर इंचार्ज, ईडी, सीजीएम, सीएमओ को।

महारत्ना और ग्रेट प्लेस टू वर्क की उपाधि वाली कंपनी के आवासीय क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुधारे प्रबंधन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की साफ-सफाई को लेकर नगर सेवाएं विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने बीएसपी नगर सेवा के महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को पत्र लिखकर आवासीय क्षेत्र की बैकलाइन की पर्याप्त सफाई कराने का माँग किया है।

पत्र की प्रतिलिपि, अधिशासी निदेशक मानव संसाधन, मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सेक्टर 9 अस्पताल तथा जिला चिकित्सा पदाधिकारी दुर्ग को भी यूनियन ने भेजा है। यूनियन ने अपने पत्र में लिखा है कि एक तरफ सेल/बीएसपी को भारत सरकार द्वारा महारत्न उपाधि प्रदान की है, तो दूसरी तरफ एक निजी संस्था द्वारा बगैर धरातल की वस्तुस्थिति जाने ही “ग्रेट प्लेस टू वर्क” की उपाधि दी जा रही है।

जबकि जनस्वास्थ्य अनुभाग में ही स्वास्थ्य से जुड़े कई समस्याएं बढ़ती जा रही है। एक ताजा मामला आवासीय क्षेत्र के बैकलाइन की सफाई का है। जिसमें कई साल से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी, जगल, झाड़ी, कूड़ा आदि जमा हो गया है। कचरे के कारण मच्छर तथा गंदगी जनित बिमारियाँ फैल रही है तथा आगे उसको महामारी का रूप लेने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

यूनियन ने माँग किया है कि जल्द से जल्द आवासीय क्षेत्रों की बैकलाइन की सफाई कराएं तथा भविष्य के लिए सफाई कैलेण्डर भी बनावा कर प्रकाशित कराएं, ताकि आगे कैलेण्डर के हिसाब से स्वतः सफाई प्रक्रिया होती रहे।

अधिकारियों की नकारात्मक इच्छा

अधिकतर स्थानीय कार्य अधिकारियों की इच्छा शक्ति पर निर्भर है। जब सभी कार्यों के लिए ठेका होता है तो कार्य सही तरीके से नहीं होना, अधिकारियों के नकारात्मक इच्छा शक्ति को प्रदर्शित कर रहा है। एक तय शेड्यूल अथवा कैलेण्डर होने पर नगर सेवा के सभी कार्य स्वतः संपादित होंगे।
अभिषेक सिंह-महासचिव, बीएकेएस भिलाई