बाहरी वाहनों को बीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित करने की मांग, आईजी, एएसपी से मिले सीटू नेता

  • भारी वाहन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर सीटू मिला आईजी, एएसपी दुर्ग एवं एएसपी ट्रैफिक से

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बार-बार पत्र देने एवं कई मंचों पर भिलाई शहर की सड़क सुरक्षा को दुरुस्त करने एवं बाहरी भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग करने के बावजूद बीएसपी के टालने वाले रवैया  के कारण सीटू पुलिस और प्रशासन की मदद लेकर स्थितियों को दुरुस्त करने का प्रयास किया, ताकि प्रबंधन के सड़क सुरक्षा को लेकर नकारात्मक रवैया पर रोक लगे।

स्थितियों को सुधारा जा सके। इस संदर्भ में पिछले तीन दिनों के अंदर आईजी दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग अलक्जेंडर  किरो से मुलाकात कर पत्र देकर विस्तार से चर्चा की गई तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में पत्र दिया गया बाद में विस्तार से चर्चा की जाएगी

ड्यूटी जाने वाला पूरा सड़क बन जाता है पार्किंग स्थल

सीटू द्वारा रोड जाम की समस्या को लेकर प्रबंधन को पत्र देने के 1 वर्ष बीतने के बाद भी बोरिया गेट, मेन गेट एवं खुर्सीपार गेट जाने वाले सड़कों पर ट्रकों की दो-दो, तीन-तीन लेन पार्किंग कर दी जाती है जो काफी खतरनाक एवं नियम विरुद्ध है सड़क पर 24-24 घंटे भारी वाहन को पार्किंग करके रखा जाता है, जबकि इसके पूर्व में प्रबंधन से कई बार चर्चा करने पर उन्होंने बीएसपी के अंदर प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को बेहतर पार्किंग स्पेस उपलब्ध कराकर एक-एक वाहन को अंदर भेजने की बात कही थी लेकिन इस पर अभी तक कुछ नहीं किया गया

बीएसपी ने अभी तक नहीं बनाया नया प्रवेश द्वार

पुलिस विभाग एवं संयंत्र प्रबंधन के साथ बैठक के दौरान यह बात प्रबंधन की ओर से आई थी कि बोरिया गेट में एक और अतिरिक्त गेट का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा प्रबंधन ने इस बात पर अपनी सहमति दी थी एवं कहा था कि वहां से भारी वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा लेकिन अभी तक उस पर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया

टोल टैक्स बचाने के लिए घुसते हैं बीएसपी के शहरी क्षेत्र से भारी वाहने

अक्सर पाया गया है कि मरोदा की तरफ से भिलाई शहर में आने वाले भारी वाहनों में जगदलपुर से आयरन और, सेलूद से गिट्टी, धमतरी से रेत लेकर आने वाली वाहन होती है वही अन्य वाहन जैसे धान भूसा अन्य माल वाहक होती हैं या सभी वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में बीएसपी की सड़कों का इस्तेमाल करती है, जिसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें जान तक जा चुकी है आने वाले दिनों में और बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका है जिन पर सख्ती से रोक लगाया जाना जरूरी है

बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए प्रबंधन एवं प्रशासन

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों के सुरक्षित ड्यूटी आने जाने के लिए भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था यह समय भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का रहता है। लेकिन इसी दरमियान बाहरी वाहन जिन्हें नो एंट्री समय का ज्ञान नहीं है वो धड़ल्ले से नो एंट्री समय में चल रहे हैं और कई बार रोक कर पूछने पर कहते हैं कि नो एंट्री का बोर्ड हमें कहीं पर दिखा नहीं है।
सच्चाई यह है कि जगह-जगह छोटे बोर्ड लगे हैं जो दिखते ही नहीं है इसकी जगह बड़े बोर्ड लगाया जाए या गेट नुमा बनाकर उनमें सावधान, नो एंट्री का समय एवं संयंत्र से कोई सरोकार न रखने वाले भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए बड़े अक्षरों में होर्डिंग अथवा बोर्ड लगाया जाए जिससे भारी वाहन वालों को डिस्प्ले बोर्ड स्पष्ट रूप से नजर आए एवं वे डिस्प्ले बोर्ड के निर्देशों को साफ-साफ पढ़ सके।

पुलिस कार्रवाई से स्थिति कुछ नियंत्रण में है फिर भी जारी है चोरी चुपके आवाजाही

पिछले दिनों जब पंथी चौक एवं अलग-अलग जगह में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने के बाद सीटू द्वारा आईजी एवं एसपी को चिट्ठी दिए जाने के पश्चात टाउनशिप में सुबह 6 से लेकर रात को 9:00 बजे तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

वहां पर सुबह 6:00 बजे से रात को 9:00 बजे तक एक जवान की तैनाती कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी निजी भारी वाहन चोरी छुपे जेपी चौक होते हुए सुपेला अंडर ब्रिज की तरफ इसी तरीके से रिसाली मार्केट तालपुरी बी ब्लॉक के पीछे से शहर के बीच में प्रवेश कर रहे हैं जिससे स्थितियां और भी खतरनाक हो गई है इन्हें नियंत्रित किया जाए एवं चालान आदि बड़ी कार्रवाई की जाए।

ड्यूटी आते जाते सड़कों पर बदइंतज़ामी बर्दाश्त नहीं।
सीटू नेताओं ने कहा कि ड्यूटी आते जाते समय सड़कों पर बदइंतज़ामी अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है प्रबंधन को हर हाल में इसे दुरुस्त करना ही होगा सड़कों पर भारी वाहनों के खड़े होने को दुरुस्त करते हुए बेहतर पार्किंग स्थल बनाना, बाहरी भारी वाहनों को भिलाई शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध करने संबंधी बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड सभी प्रवेश मार्गों पर लगाना प्रबंधन की जिम्मेदारी है जिसे जल्द पूर्ण किया जाए ताकि भिलाई के रहवासी बाहरी भारी वाहन के दुर्घटनाओं के चपेट में आने से बच सके।