Suchnaji

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स का टूटा सब्र का बांध, लड़ाई लड़ने जत्था दिल्ली रवाना

EPS 95 पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स का टूटा सब्र का बांध, लड़ाई लड़ने जत्था दिल्ली रवाना
  • 7 दिसंबर को धरना और 8 दिसंबर से केंद्रीय नेताओं द्वारा आमरण अनशन। छत्तीसगढ़ से भी पेंशनर्स का जत्था दिल्ली पहुंचा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995) के अंतर्गत 76 लाख पेंशनर्स को सन 2013 से न्यूनतम पेंशन मात्र एक हजार रुपए महीना निर्धारित किया गया है, जो कि एक परिवार को समाज में सम्मानपूर्वक जीने के लिए अपर्याप्त है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  CM Face Breaking: छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा अपडेट, जानें MP और राजस्थान की रिपोर्ट

इसे बढ़ाकर 7500 रुपए प्रति मास डीए के साथ करने, उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार उच्च पेंशन दिए जाने की प्रक्रिया को तेज करने और विधवा पेंशन को सौ प्रतिशत दिए जाने इत्यादि की मांग की जा रही है।

इन मांगों को लेकर ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने 7 दिसंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में एक दिवसीय धरना का आह्वान किया है। साथ ही 8 दिसंबर से राष्ट्रीय संघर्ष समिति (National Struggle Committee) के केंद्रीय नेता कमांडर अशोक राउत, वीरेन्द्र सिंह राजावत और डीएम पाटिल जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे। देश के कोने-कोने से पेंशनर्स नई दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि कम से कम 5 लाख पेंशनर्स इकठ्ठे हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने से पहले चला बुलडोजर, रायपुर में बड़ी कार्रवाई

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों पेंशनर्स नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। 5 दिसंबर को भी रायपुर से एसएल वर्मा और राजनांदगांव से एजाजुर रहमान के नेतृत्व में पेंशनर्स के दो जत्थे समता एक्सप्रेस से रवाना हो चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: घर-घर सर्वे कर नल कनेक्शन की जांच करेगा नगर निगम

दिल्ली रवाना होने वालों का स्वागत

एलएम सिद्दीकी-राज्य अध्यक्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति, वरदराजन, अध्यक्ष,एफसीआई रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, नारायण भावसार-अध्यक्ष, रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन राज्य वन विकास निगम, एसजे कुरैशी-अध्यक्ष, एचएससीएल रिटायर्ड एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन, आरके वर्मा-अध्यक्ष, ईपीएस 95 पेंशनर्स राजनांदगांव, पीएल सोनी, बालको, डीएस यादव-अध्यक्ष, बालको सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, डीके गोराहा मार्कफेड, जीएस ताम्रकार, आदिम जाति कल्याण विभाग, जीपी सिंह, महासचिव, रायपुर समिति, बीजे पटनायक, सचिव, सुजॉय कुमार इत्यादि ने उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं अर्पित की है। रेलवे स्टेशन में जीपी सिंह, बीजे पटनायक, सुजॉय कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर दिल्ली जा रहे सदस्यों का स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Big News: 6 दिसंबर से निगम क्षेत्र में आधार शिविर, सरकार बदलते ही लॉटरी पद्वति से आवास आवंटन स्थगित

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117