जीवन प्रमाण पत्र: भारत में 77 लाख को चाहिए पेंशन, दिया जीवित होने का प्रमाण, पढ़िए डिटेल

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, 3 मजदूर आइसीयू में भर्ती
24 लाख डीएलसी यानी 34 प्रतिशत से अधिक डीएलसी चेहरे के प्रमाणीकरण के माध्यम से तैयार किए गए।
  • डिजिटल सशक्तिकरण के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए जीवनयापन आसान: डीएलसी अभियान 3.0 ने दूसरे सप्ताह में हासिल कीं उपलब्धियां
  • राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 में सभी राज्यों से भारी प्रतिक्रिया और उत्साह, डीएलसी अभियान 3.0 के शुभारंभ के दूसरे सप्ताह के अंत तक देश भर में 77 लाख से अधिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार किए गए।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। पेंशनभोगियों (Pensioners) के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए ‘जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate)’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का विज़न है। पेंशन वितरित करने वाले बैंक, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, रक्षा लेखा महानियंत्रक, रेल मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग, आईआईपीबी, यूआईडीएआई और पेंशनभोगी कल्याण संघ पेंशनभोगियों के सभी प्रमुख हितधारक डिजिटल सशक्तिकरण के विज़न को साकार करने के लिए पूरी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगी गिना रहे EPS 95 National Agitation Committee की असफलता के कारण, आप कितने सहमत

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 6 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Fund Regulatory और विकास प्राधिकरण की ताजा खबर

1-30 नवंबर, 2024 तक भारत के 800 शहरों/कस्बों में डीएलसी अभियान 3.0 आयोजित किया जा रहा है। 800 शहरों/जिलों में 1-17 नवंबर, 2024 तक 1575 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसमें देश भर में 1.8 लाख डाकिए तैनात किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी

डीएलसी-फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक

इस अभियान में, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग सभी पेंशनभोगियों के बीच डीएलसी-फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बीएसएल के इस्पात भवन में क्रेच, किलकारी में बच्चों की धमाचौकड़ी

इसके लिए कार्यालयों और सभी बैंक शाखाओं/एटीएम में बैनर/पोस्टर लगाए गए हैं। सभी बैंकों ने अपनी शाखाओं में समर्पित कर्मचारियों की एक टीम बनाई है, जिन्होंने अपने स्मार्ट फोन में वांछित ऐप डाउनलोड किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

ये कर्मचारी पेंशनभोगियों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए इस तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं। यदि पेंशनभोगी बुढ़ापे/बीमारी/कमजोरी के कारण शाखाओं में नहीं जा पाते हैं, तो बैंक अधिकारी उपरोक्त उद्देश्य के लिए उनके घर/अस्पताल भी जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: 2014 से पहले रिटायर कर्मचारियों की बदकिस्मती, EPFO और FCI दोनों जिम्मेदार

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Pensioners Welfare Association) इस अभियान को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। उनके प्रतिनिधि पेंशनर्स को अपने नजदीकी कैंप स्थलों पर जाकर अपने डीएलसी जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग के अधिकारी भी देश भर में प्रमुख स्थानों पर जाकर पेंशनर्स को उनके जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विभिन्न डिजिटल तरीकों के इस्तेमाल में सहायता कर रहे हैं और प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: 2014 से पहले रिटायर कर्मचारियों की बदकिस्मती, EPFO और FCI दोनों जिम्मेदार

90 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1,77,153 पेंशनभोगी

परिणामस्वरूप, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 3.0 ने दूसरे सप्ताह के अंत तक उल्लेखनीय प्रगति की है, और देश भर में पेंशनभोगियों को सुविधा और पहुंच लाने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024

अभियान ने 3.0 अभियान के शुभारंभ के दूसरे सप्ताह के अंत तक 77 लाख से अधिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक तैयार किए हैं , जिनमें से 90 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1,77,153 पेंशनभोगी और 80-90 वर्ष की श्रेणी के 17,212 पेंशनभोगी अपने घर/स्थान/कार्यालयों/शाखाओं से आराम से अपने डीएलसी जमा कर सके। यह अविश्वसनीय गति हमारे पेंशनभोगियों, बैंकिंग संस्थानों और सरकारी एजेंसियों की डिजिटल रूप से सशक्त भारत के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। सभी स्थानों पर सभी हितधारकों, विशेषकर बीमार/बहुत बुजुर्ग पेंशनभोगियों में काफी उत्साह देखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: 49 हजार ईपीएस पेंशनभोगियों को मिली 11 करोड़ पेंशन, मंत्री ने की ये घोषणा

अभियान की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

मेगा कैंप: अभियान के तहत 4 मेगा कैंप आयोजित किए गए, जिनमें से 2 दिल्ली (4-5 नवंबर), 1 बेंगलुरु (8 नवंबर) और 1 हैदराबाद (12 नवंबर) में आयोजित किए गए, जिसमें सभी हितधारकों ने हिस्सा लिया। पीपीडब्ल्यू सचिव ने इन सभी कैंपों में भाग लिया और पेंशनभोगियों को एलसी जमा करने के लिए डिजिटल तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट

बैंकवार उपलब्धियां: एसबीआई और पीएनबी महीने भर चलने वाले अभियान के दूसरे सप्ताह के अंत तक 9 लाख से अधिक डीएलसी बनाकर अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं , जबकि केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रमशः 1 लाख और 57,000 डीएलसी बनाकर प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के न्यू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के समय भीषण आग, डाक्टरों का घुटा दम

राज्यवार प्रगति: महाराष्ट्र 10 लाख से अधिक प्रमाण-पत्र जारी करके सबसे आगे रहा , उसके बाद तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने 6-6 लाख प्रमाण-पत्र जारी किए। उत्तर प्रदेश ने भी 5 लाख से अधिक डीएलसी जारी करके अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भविष्य निधि में जमा रकम, 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन और पेंशनभोगियों का टेंशन

विभागीय योगदान: रक्षा विभाग ने 21 लाख डीएलसी जारी किए, जबकि दूरसंचार विभाग ने 3.1 लाख डीएलसी जारी किए । सिविल विभागों ने भी 3.4 लाख से अधिक प्रमाण पत्र जारी करके महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली

आईपीपीबी का प्रदर्शन: आईपीपीबी ने अभियान के दूसरे सप्ताह के अंत तक 4.4 लाख डीएलसी तैयार किए। आईपीपीबी ने सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन पर ईपीएस 95 हायर पेंशन देने में ढिलाई और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहा ईपीएफओ, SEFI का श्रम मंत्री को पत्र

फेस ऑथेंटिकेशन: फेस रिकॉग्निशन जैसी उन्नत प्रमाणीकरण विधियों ने 24 लाख प्रमाणपत्रों में योगदान दिया, जो कुल डीएलसी का 34 प्रतिशत है। डीएलसी अभियान 3.0 के तहत फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से प्रस्तुत डीएलसी में 204 गुना वृद्धि हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension कैलकुलेशन, ब्याज पर बड़ी खबर, 18 सीबीटी ट्रस्टी-EPFO के पास SEFI का खास लेटर

यह अभियान प्रत्येक पेंशनभोगी के लाभ के लिए डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने के लिए डीओपीपीडब्‍ल्‍यू की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सभी हितधारकों ने इस अभियान को अपना पूरा समर्थन दिया। यह गति डीएलसी अभियान 3.0 को ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन की ताज़ा खबर: EPS 95 हायर पेंशन और Exempted ट्रस्ट पर  EPFO आयुक्त का बड़ा बयान, खुशी से उछल पड़े पेंशनभोगी