- डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई ने गरिमामय ढंग से मनाया गणतंत्र दिवस।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई द्वारा गणतंत्र दिवस का समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीबीएस विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी शेख़ ज़ाकिर रहे। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शैलेन्द्र शुक्ला, पूर्व डेफी अध्यक्ष नरेंद्र राव एवं पूर्व डेब महासचिव डी.पी.एस. बरार की विशेष उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि शेख़ ज़ाकिर ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डिजिटल क्रांति और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर अपने विचार रखते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स को संयंत्र की रीढ़ बताया तथा आगामी 10.5 मिलियन टन विस्तार परियोजना में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महासचिव मोहम्मद रफ़ी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए राष्ट्र निर्माण में डिप्लोमा इंजीनियर्स की भूमिका तथा संयंत्र हित में सुपरवाइजरी कैडर के योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम साहू ने गणतंत्र दिवस की महत्ता एवं देश के जवानों के बलिदान को नमन करते हुए उनके त्याग को स्मरण किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन संगठन सचिव अजय तमुरिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पवन साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि कार्यक्रम का प्रबंधन उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी एवं कोषाध्यक्ष रमेश कुमार ने संभाला।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रमोद पूरी, नील पटेल, रवि आसरे, किरण वैद्य, खुशबु कुमार, धर्मेंद्र दलाल, दिलीप, श्रवण पांडे, लुमेश राहंगडाले, पंकज राठौर, कृष्णमूर्ति, अभिषेक सिंह, प्रमोद वर्मा सहित अनेक डिप्लोमा इंजीनियर्स उपस्थित रहे।











