भिलाई के डिप्लोमा इंजीनियरों ने मोटिवेशनल गुरू से की मुलाकात

Diploma engineers of Bhilai met motivational guru
डिप्लोमा इंजीनियर्स के करियर ग्रोथ और संयंत्र में उनके योगदान के संदर्भ में की चर्चा।
  • डिप्लोमा इंजीनियरों ने श्री दत्ता के विचारों को प्रेरणादायक बताया। कहा-सुझाव न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि संयंत्र के समग्र विकास में भी सहायक होंगे।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई।भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के डिप्लोमा इंजीनियरों ने हाल ही में अनूप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-बीएसपी), से मुलाकात की। श्री दत्ता को ‘मोटिवेशन (पीपल लीडर) गुरु’ श्रेणी में उनके अनुकरणीय प्रयासों और नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया था।

यह पुरस्कार उन्हें कर्मचारियों की भागीदारी और प्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू करने हेतु प्रदान किया गया।

अनूप दत्ता के नेतृत्व में भिलाई स्टील प्लांट का सिन्टर प्लांट लगातार उत्कृष्ट उत्पादन कर रहा है और कंपनी की उपलब्धियों में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

इस मुलाकात में डिप्लोमा इंजीनियरों ने संयंत्र के विकास में अपने योगदान और भविष्य में उनकी भूमिका पर विचार-विमर्श किया। चर्चा का मुख्य उद्देश्य यह था कि डिप्लोमा इंजीनियरों को आगे बढ़ाने और उनके कौशल को अधिकतम उपयोग में लाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जा सकते हैं।

श्री दत्ता ने डिप्लोमा इंजीनियरों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें संयंत्र के विभिन्न पहलुओं में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जोर दिया कि नवाचार और सामूहिक प्रयासों से ही किसी संगठन की सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

डिप्लोमा इंजीनियरों ने श्री दत्ता के विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनके सुझाव न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि संयंत्र के समग्र विकास में भी सहायक होंगे।

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से डेब अध्यक्ष राजेश शर्मा, मोहम्मद रफी, शिवशंकर तिवारी, रमेश कुमार, सोनू मेहता, सूरज, चंद्रप्रकाश, रविशंकर, रामप्रसाद साहू आदि उपस्थित थे।