भिलाई टाउनशिप में मत फैलने दीजिए डायरिया, मलेरिया, डेंगू, बीएसपी अधिकारियों संग निगम आयुक्त की बड़ी प्लानिंग

Do not let diarrhea, malaria, dengue spread in Bhilai township, corporation commissioner has a big plan with BSP officials
  • टाउनशीप क्षेत्र में जलजनित बिमारियो से बचाव को लेकर बैठक आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी के भिलाई टाउनशिप क्षेत्र (Bhilai Township Area) में जलजनित बीमारी को लेकर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने आयुक्त कक्ष में बैठक ली। जलजनित एवं मौसमी बीमारी को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मनोज दानी, जिला मलेरिया अधिकारी सी.बी.एस. बंजारे एवं बीएसपी के अधिकारियों को निगम व टाउनशिप में आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए अग्रिम तैयारी कराए जाने का निर्देश दिया।

ये खबर भी पढ़ें: किरायेदारों की पूरी कुंडली मकान मालिक देंगे थानेदारों को

बैक लाइनों की सफाई, पुराने एवं जर्जर भवनों में जल भराव के समस्याओं को दूर करने के संबंध में निर्देश दिए गए। मकसद यह है कि वर्षा का पानी भराव एवं बैकलाइन के अस्वच्छता से डायरिया, मलेरिया, डेंगू एवं अन्य जल जनित बीमारियों से बचा जा सकें।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: विधायक-सांसद 3 से 4 पेंशन ले सकते हैं, आप नहीं

Shramik Day

आयुक्त पाण्डेय के निर्देश पर वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह द्वारा अपने दल के साथ वार्ड 32 बैकुंठधाम, कुम्हारपारा में जल जनित रोग दस्त, उल्टी-दस्त से बचाव के लिए निगम का विशेष दस्ता 42 घरों में संपर्क कर 194 सदस्यों से आवश्यक पूछताछ किया गया, वर्तमान में दस्त/उल्टी-दस्त के केस नहीं पाए गए।

ये खबर भी पढ़ें: CBI Operation Chakra: जापानी नागरिकों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध सिंडिकेट का भंडाफोड़, 6 अरेस्ट

सभी सर्वेक्षित घरों में पानी उबालकर/ठंडा कर सेवन करने एवं बाजार के अस्वास्थ्यकर बासी एवं सड़े गले फल सब्जी का सेवन नहीं करने संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। सभी सर्वेक्षित 42 घरों में जल शुद्धिकरण हेतु 500 नग क्लोरीन टेबलेट वितरण कार्य किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Central Bureau of Investigation: सीबीआई ने डाक विभाग से किया MoU साइन, ये फायदा

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु घर-घर सर्वे किए जाने हेतु जन जागरूकता लाने 120 स्वच्छता कर्मचारी उपलब्ध कराने जिसका भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किया जावेगा। भुगतान श्रम आयुक्त के दर पर बीएसपी द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कोर्ट का डिप्टी रजिस्ट्रार साढ़े 3 लाख की रिश्वत लेते धराया

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की मकानों के बैकलेन की साफ-सफाई, कचरा कलेक्शन हेतु वाहन एवं अन्य संसाधन भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किया जाएगा। साथ ही बीएसपी के पुराने बिल्डिंग जहां पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है, उसको तोड़ने की कार्यवाही के लिए आयुक्त से मांग की गई है। जिससे छत पर जलभराव से जलजनित बिमारी फैलने की ज्यादा संभावना बनी हुई है। उसको रोकने के सुगम उपाय किया जावे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

समीक्षा बैठक के दौरान बीएसपी से महाप्रबंधक केके यादव, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश गुप्ता, सहायक प्रबंधक देवानंद चौहान, जोन आयुक्त कुलदीप गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व्ही. के. सामुएल उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट