बोनस, 39 माह के बकाया एरियर पर दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने प्रबंधन को घेरा

Durgapur Steel Plant employees surrounded the management over bonus and 39 months' pending arrears
  • डीएसपी इंटक के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) (SAIL – Durgapur Steel Plant) के कर्मचारियों ने प्रबंधन का घेराव किया। 39 माह के बकाया एरियर और एनजेसीएस बैठक (NJCS Meeting) न बुलाने से नाराज कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर किया।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

डीएसपी इंटक के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। कारखाने के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर स्थायी कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग भी की गई। इंटक से संबद्ध “हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन (Hindustan Steel Workers Union)” ने डीएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तार सहित कई मांगों को लेकर मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

इंटक के नेता और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में आए और विरोध प्रदर्शन जारी रखा। विरोध सभा में संगठन के महासचिव (संयोजक) रजत दीक्षित ने कहा कि इस वर्ष सम्मानजनक पूजा बोनस दिया जाए, टाउनशिप की सड़कों की हालत बहुत खराब हो गई है, उनकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए तथा समुचित नागरिक सेवाएं प्रदान की जाएं।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

ब्राउनफील्ड विस्तार पर निर्णय अधिकारियों और यूनियनों के बीच एक बैठक में लिया जाएगा। रजत दीक्षित ने लाभ कमाने वाली सरकारी फैक्ट्रियों के निजीकरण का कड़ा विरोध किया। इस अवसर पर असीम मोशन, राणा सरकार, राबिन गांगुली, कौशिक बनर्जी, उत्पल डे, वरुण दास, मिलन सिंघा, देबाशीष चौधरी और अन्य नेता मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग