- सीटू आफिस में BIOMETRY & RFID को लेकर कन्वेंशन हुआ।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) में प्रबंधन के खिलाफ कर्मचारियों का बड़ा मोर्चा खुलने जा रहा है। बायोमेट्रिक/आरएफआईडी पंजीकरण (Biometric/RFID Registration) के लिए लगातार प्रबंधन दबाव डाल रही है। विरोध करने वाले कर्मचारियों और श्रमिक नेताओं का गेट पास 1 जुलाई से सीज हो जाएगा। प्रबंधन की इस तैयारी के खिलाफ मंगलवार सुबह मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद साढ़े 11 बजे प्लांट आफिस में सभी यूनियन नेताओं की मीटिंग होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : CG News: कवर्धा सड़क हादसा में 14 महिलाओं संग 15 मजदूरों की गई जान
INTUC महासचिव रजत दीक्षित के मुताबिक यूनियन बायोमेट्रिक/आरएफआईडी पंजीकरण के लिए बार-बार दोहराए जाने वाले सर्कुलर और अन्य धमकी भरे परिपत्रों के प्रबंधन के एकतरफा फैसले के खिलाफ कर्मचारी हैं। हम अपने बकाया एरियर और मांगों पर द्विपक्षीय चर्चा के माध्यम से मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान करने की मांग की। डीएसपी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि 21 मई की सुबह 7:30 बजे मुख्य द्वार के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करें और अपनी मांगों के लिए लड़ें।
दूसरी ओर सीटू आफिस में बायोमेट्रिक और RFID को लेकर कन्वेंशन हुआ। यूनियन नेताओं और डीएसपी कर्मचारियों ने प्रबंधन के फैसले के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने का दम भरा है। अध्यक्ष विश्वरूप बनर्जी का कहना है कि प्रबंधन के इस तरह के फैसलों के खिलाफ सीटू सैद्धांतिक रूप से विरोध कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: EPS 95 Higher Pension का पैसा ईपीएफओ कर रहा वापस, बीएसपी का आया जवाब
जानिए कर्मचारियों की मांगें और बयान…
कोई बकाया नहीं, कोई आरएफआईडी नहीं,
कोई एचआरए/रात्रि भत्ता नहीं, कोई आरएफआईडी नहीं
क्वाटर लाइसेंसिंग के लिए कोई सर्कुलर नहीं, कोई आरएफआईडी नहीं
क्वार्टर के कानूनी उत्तराधिकारी का कोई संशोधन नहीं, कोई आरएफआईडी नहीं।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: EPS 95 Higher Pension का पैसा ईपीएफओ कर रहा वापस, बीएसपी का आया जवाब